झारखंड में कोरोना बेकाबू, 1007 संक्रमित मिले, रांची में 495, जमशेदपुर में 123 व धनबाद में 113 नये केस

झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले वर्ष जून माह में जितने नये मामले मिल रहे थे, लगभग उतने मामले वर्तमान में मिल रहे हैं। स्टेट में शनिवार को 1007 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें रांची में 495, जमशेदपुर में 123 व धनबाद में 113 संक्रमित शामिल हैं।

झारखंड में कोरोना बेकाबू, 1007 संक्रमित मिले, रांची में 495, जमशेदपुर में 123 व धनबाद में 113 नये केस
  • रांची समेत छह जिलों में कोरोना संक्रमण खतरे के निशान तक
  • गवर्नमेंट लेगी जल्द बड़ा फैसला

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले वर्ष जून माह में जितने नये मामले मिल रहे थे, लगभग उतने मामले वर्तमान में मिल रहे हैं। स्टेट में शनिवार को 1007 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें रांची में 495, जमशेदपुर में 123 व धनबाद में 113 संक्रमित शामिल हैं।

बिहार: नीतीश कुमार से पांच गुना ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत, सीएम समेत 30 मिनिस्टर्स ने घोषित की संपत्ति

स्टेट में नौ दिनों में ही कोरोना के एक्टिव पेसेंट की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। स्टेट में एक जनवरी 2022 को 1007 कोरोना पेसेंट मिले हैं। हैं। 22 दिसंबर 2021 को कुल 201 एक्टिव पेसेंट थे। 31 दिसंबर को इनकी संख्या बढ़कर बढ़कर 2010 हो गई है। एक जनवरी को भी एक हजार से ज्यादा पेसेंट मिले हैं। 

पाकुड़ जिला ही ऐसा जहां कोई संक्रमित नहीं
22 दिसंबर को राज्य के आधे (12) जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं था, लेकिन अब केवल पाकुड़ जिला ही ऐसा है जहां वर्तमान में कोई एक्टिव केस नहीं है। यहां शनिवार को भी कोई मरीज नहीं मिला। 12 जिलों में पिछले सप्ताह से ही नये मामले मिल रहे हैं।

वर्तमान में संक्रमण दर दो परसेंट से अधिक 
स्टेट में कोरोना के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को यहां 753 नये मामले मिले, जबकि इसके एक दिन पहले गुरुवार को 482 मामले मिले थे। स्टेट में शनिवार को रांची में 495, पूर्वी सिंहभूम में 123, धनबाद में 113, पश्चिमी सिंहभूम में 53, बोकारो में 43, कोडरमा में 47, बोकारो व हजारीबाग में 43-43,खुंटी में 23, देवघर में 20,  रामगढ़ में 14, गिरिडीह में छह, पलामू में पांच, जामताड़ा व लातेहार में चार-चार, चतरा व दुमका में तीन-तीन, लोहरदगा व गोड्डा में दो-दो, गढ़वा ल गोड्डा में एक-एक संक्रमित मिले हैं। 
कब मिले कितने संक्रमित

डेट ---- नये संक्रमित - एक्टिव केस
31 दिसंबर - 753 ----- 2010
30 दिसंबर - 482 ----- 1371
29 दिसंबर - 344 ----- 929
28 दिसंबर - 155 ----- 608
27 दिसंबर - 138 ----- 477
26 दिसंबर - 60 ------ 361
25 दिसंबर - 58 ------ 316
24 दिसंबर - 55 ------ 273
23 दिसंबर - 44 ------ 236
22 दिसंबर - 51 ------ 201
21 दिसंबर - 26 ------ 170
20 दिसंबर - 32 ------ 159
19 दिसंबर - 19 ------ 144
18 दिसंबर - 18 ------ 139
17 दिसंबर - 19 ------ 136
रांची समेत छह जिलों में कोरोना संक्रमण खतरे के निशान तक
स्टेटमें कोरोना के संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण का प्रसार लगभग पूरे राज्य में हो चुका है।  संक्रमण दर में गुणात्मक वृद्धि हो रही है। हाल यह है कि रांची समेत राज्य के छह जिलों में संक्रमण की दर या तो खतरनाक स्तर के करीब है या उस लाइन को पार कर चुकी हैं। बोकारो ऐसा जिला है जहां संक्रमण दर 10.86 प्रतिशत पाई गयी।  रांची की संक्रमण दर 4.91, हजारीबाग 5.01, कोडरमा 5.74 व रामगढ़ की संक्रमण दर 5.00 प्रतिशत पाई गयी है। इसके अलावा लोहरदगा में 3.08, खूंटी में 2.53,धनबाद 1.74, देवघर 1.72, पूर्वी सिंहभूम 1.43, जामताड़ा 1.04 व पश्चिमी सिंहभूम में 1.09 प्रतिशत संक्रमण मिल है। जबकि,  जिलों में एक प्रतिशत से कम एवं तीन जिलों में 00 पॉजिटिविटी मिली है। 

स्कूलों में बंद हो सकती है ऑफलाइन पढ़ाई
कोरोना संक्रमण में हो रही लगातार वृद्धि के मद्देनजर स्कूलों में फिर से ऑफलाइन पढ़ाई बंद होगी। बच्चों को ऑनलाइन क्लास और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जायेगा। स्टेट गवर्नमेंट एक-दो दिनों में निर्णय लेगी। वर्तमान में छठी से 12वीं तक के स्कूल बच्चों के लिए खुले हुए हैं। जो स्टूडेंट्स स्कूल आकर ऑफलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं वे करते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों को बंद किया जायेगा। कोरोना के मामले बढ़ने पर या फिर एहतियातन सभी क्लास की ऑफलाइन पढ़ाई भी स्थगित की जा सकेगी।