बिहार : JDU एमएलए गोपाल मंडल ने की लालू यादव की प्रशंसा, बोले- नेशनल लेवल के लीडर हैं RJD सुप्रीमो

हमेशा अपने कारनामे व बयान के कारण से चर्चा में रहने वाले गोपालपुर के जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने पार्टी लाइन से हटकर लालू यादव की प्रशंसा की है। गोपाल मंडल ने कहा है कि, लालू यादव नेशनल लेवल के लीडर हैं। उनका कद हम सबके कद से काफी ऊंचा है। उनके बारे में कुछ बोलूं ये मेरा लेवल नहीं है।

बिहार : JDU एमएलए गोपाल मंडल ने की लालू यादव की प्रशंसा, बोले- नेशनल लेवल के लीडर हैं RJD सुप्रीमो

पटना। हमेशा अपने कारनामे व बयान के कारण से चर्चा में रहने वाले गोपालपुर के जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने पार्टी लाइन से हटकर लालू यादव की प्रशंसा की है। गोपाल मंडल ने कहा है कि, लालू यादव नेशनल लेवल के लीडर हैं। उनका कद हम सबके कद से काफी ऊंचा है। उनके बारे में कुछ बोलूं ये मेरा लेवल नहीं है।

IPL 2021 DC vs KKR Qualifier 2:कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली को हरा फाइनल में बनाई जगह, चेन्नई से होगी भिड़ंत
लालू यादव को बिहार आना ही चाहिए

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव में लालू यादव के प्रचार करने के सवाल पर जेडीयू एमएलए ने कहा कि, उन्हें बिहार आना चाहिए। उनके आने से असर भी पड़ेगा। उन्होंने ये भी माना कि अगर लालू यादव प्रचार के लिए आते हैं इससे असर पड़ेगा।लेकिन आरजेडी और कांग्रेस दोनों चुनावी मैदान में है, तो इससे ही पता चल जायेगा कि कितना असर होगा।  

बिहार: पुलिस को मिली पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में जेडीयू  MLA गोपाल मंडल का चड्डी-बनियान वाला वीडियो

"मैं उस कद का आदमी नहीं हूं'

पिछले दिनों बिहार उपचुनाव में लालू की एंट्री को लेकर मिनिस्टर जीवेश कुमार ने कहा था कि, लालू यादव एक्सपायर माल हो गये हैं। जीवेश ने तंज कसते हुए कहा था कि, आरजेडी सुप्रीमो में अब ताकत नहीं बची है। वे दहाड़ने नहीं बल्कि मिमियाने के लिए आ रहे हैं। मिनिस्टर के बयान पर पर जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने कहा कि, मैं उस कद का आदमी नहीं हूं। लालू यादव की तबियत खराब। कैसे कह सकता हूं एक्सपायर माल हैं या नहीं। वे नेशनल लेवल के लीडर हैं। उनका कद हम सबके कद से काफी ऊंचा है। उनके बारे में ऐसी बयानबाजी करना किसी को भी शोभा नहीं देता है। हालांकि उन्होंने कहा कि, उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर जेडीयू भारी मतो से जीतेगी। मैं भी प्रचार करने जाऊंगा। 

तेजप्रताप के बदले तेवर पर किया कमेंट
वहीं तेजप्रताप यादव और तेजस्वी के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरों पर एक सवाल के जबाव में जेडीयू एमएलए ने लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को बहुरंगिया बताते हुए कहा कि वो आए दिन कुछ ना कुछ करते रहते हैं। गोपाल मंडल ने कहा है कि तेजस्वी यादव नेता हैं, लेकिन तेज प्रताप नहीं। दोनों भले ही लालू यादव के बेटे हों, लेकिन तेजस्वी यादव नेता हैं। उनमें लीडरशिप की क्षमता है।
चार बार के MLA गोपाल ने दर्जनों बार की अनुशासनहीनता, लेकिन JDU ने एक बार भी कार्रवाई नहीं की

विधानसभा चुनाव 2020 में JDU मात्र 43 सीट ही जीत पाई थी। सत्ता में रहने के बावजूद तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई थी। यही कारण है कि पार्टी विधानसभा के अंदर लगातार अपनी ताकत को बढ़ाने की फिराक में है। ऐसे में JDU ने दूसरी  पार्टियों के दो-तीन एमएलए को तोड़कर अपने दल में शामिल किया है। इसके बावजूद जेडीयू बहुत ताकतवर नहीं बन पाया है। JDU के दो एमएलए का निधन हो गया। फिर से संख्या कम हो गई। ऐसे हालात में यदि JDU अपने ऐसे अनुशासनहीन एमएलए के खिलाफ एक्शन  लेती है तो और संख्या घट जायेगी।
भागलपुर इलाके की राजनीति में मंडल की जाति महत्वपूर्ण
गंगोता जाति से आनेवाले एमएलए गोपाल मंडल बाहुबली भी हैं भागलपुर लोकसभा में गंगोता जाति के वोट 9.26 परसेंट हैं। यहां की राजनीति गंगोता जाति के वोटर तय करते हैं। गोपाल अपने बाहुबल का खुलेआम प्रदर्शन कर चुके हैं। गोली मारने से लेकर राजनीति करने तक के लिए बाहुबल को जरूरी बता चुके हैं। JDU उनके हर बयान से अवगत है, लेकिन उस क्षेत्र के लिए उनकी जाति जरूरी हैं।

बड़बोले एमएलए के चर्चित बयान
गोपालपुर से लगातार चौथी बार एमएलए बने गोपाल मंडल का विवादों से गहरा नाता है। कभी कहते हैं कि सीएम  नीतीश कुमार सरकार गिर जायेगी। कभी अपनी पिस्टल से लोगों को मारने की धमकी देते हैं। कभी यह भी कहते हैं कि नेता बनने के लिए दबंग होना जरूरी है।
एमपी व एमएलए होने के लिए दबंग होना जरूरी
गोपाल मंडल ने विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद कहा- 'नाथनगर की सीट नीतीश कुमार की गलती की वजह से पार्टी हार गई। उन्होंने कहा कि एमपी व एमएलए होने के लिए दबंग होना जरूरी है। उन्हेंने एक बारअपनी ही सरकार के गिरने की भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि छह महीने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार गिर जायेगी। इस सरकार के गिरने के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।उन्होंने खुद को क्षेत्रीय दबंग बताया था।
सीएम नीतीश कुमार का कान बंद है, खोलना चाहते हैं
मंडल ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार का कान बंद है। इसलिए सीएम का कान खोलना चाहते हैं। बिहार में ऐसा कोई पुलिस या पुलिस अफसर नहीं है, जो शराब नहीं पीता। शराब पीकर काम करता है। पुलिस ऑफिसर नशे में चूर रहते हैं। थानेदार से लेकर कोई भी पुलिस ऑफिसर अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन नहीं करते हैं। एमएलए मंडल बांका में 20 एकड़ जमीन पर कब्जा जमाने गये थे, लेकिन लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया था। लौटने के बाद भागलपुर में उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करते हुए कहा- 'उन लोगों की हिम्मत है..ठोक देंगे। मुझे क्या बंधक बनायेंगे...लाठी उठायेंगे सबको झाड़ देंगे.... मेरे पास रिवॉल्वर है ठोंक देंगे... किसी से डरते नहीं हैं। गोपाल मंडल को बंधक बनायेंगा...जिस दिन बंधक बन गया तो मर गया'।
डिप्टी सीएम पर लगाया पैसा वसूलने  का आरोप
मंडल अगस्त माह में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर पैसा वसूलने का आरोप लगाकर मीडिया के सुर्खियों में बने रहे। हालांकि दो दिन बाद वो पलटी मार गए। एमएलए ने तारकिशोर प्रसाद को कहा- 'तारकिशोर बाबू, आई लव यू'। एमएलए सावन की पहली सोमवारी को अपने समर्थकों के साथ कांवर लेकर बुढ़ानाथ मंदिर गए थे। कोरोना के का्रण मंदिर प्रबंधन ने मेन गेट नहीं खोला। इसके बाद वह गुस्से में आकर दरवाजे को पकड़ कर काफी देर इंतजार किया। फिर दरवाजा को खूब झकझोरा। इसके बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। थके-हारे मंडल ने मंदिर के बाहर के शिवलिंग में जलाभिषेक किया। फिर कहा- 'मैं एमएलए हूं। मेरे लिए दरवाजा खोल दिया जायेगा।' काफी गिड़गिड़ाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि पुलिस से मेरा मेल नहीं है। इसलिए दारोगा ने एक जमादार को भेज दिया। जमादार ने हमसे हुज्जत कर लिया। हमसे तैश में बात की।' उन्होंने कहा- 'अभी हम पूजा पर थे, नहीं तो तुरंत उसका तैशगिरी दिखा देते। मैंने कई सांसदों व विधायकों को जिताया है। एक दिन मैं पूरे देश पर शासन करूंगा। यही मैंने भोलेनाथ से आज मांगा है।
जातिगत जनगणना के बाद मिनिस्टर का दावा ठोका जायेगा
जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए मंडल ने खुद को पूरे उत्तर बिहार का नेता बताया। उन्होंने कहा- 'वो अति पिछड़ों के नेता हैं। बांका, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा समेत कई जिलों के हीरो हैं। दावा किया कि जातिगत जनगणना के बाद गंगोता जाति का पता चल जायेगा कि वो कितनी संख्या में हैं। उसके बाद दावा ठोका जायेगा कि मुझे सम्मान मिलना चाहिए और मिनिस्टर बनाना चाहिए।
एमएलए पर एक डिलेवरी बॉय ने आरोप लगाया कि उनके आवास पर पार्सल डिलीवरी करने गया तो उसके साथ मारपीट की गई। उससे पांच हजार रुपए छीन लिये गये। साथ ही पार्सल भी ले लिया गया। यह सब एमएलए गोपाल मंडल के सामने ही हुआ था। 
कोरोना काल में नवगछिया स्टेशन के पास बनाए गए कंटेनटमेंट जोन की बैरिकेडिंग को गोपाल मंडल ने जबरन हटाया था। इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गोपाल मंडल समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध नवगछिया पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।
तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर पहनकर घूमने मामले जीआरपी में FIR
तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में दो सितंबर की रात सफर के दौरान गंजी-अंडरवियर में घूमने और विरोध करने पर पैसेंजर के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में JDU MLA नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इस मामले में जीरो FIR नई दिल्ली से एसपी, रेल विकास बर्मन को EMAIL के से आवेदन आया था। SP  के निर्देश पर आरा GRP में JDU एमएलए गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर FIR दर्ज की गई है।

FIR में ट्रेन में यात्रा करने के दौरान बनियान और अंडरवियर पहनकर अनुसूचित जाति के एक पैसेंजर प्रहलाद पासवान से गाली-गलौज करने व घमकी देने का आरोप है। कंपलेनेंट प्रहलाद पासवान ने मारपीट, सोने के ज्वेलरी की लूट, गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।