बिहार:JDU एमएलए गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, कहा-पुलिस की क्रिमिनलों से सांठगांठ, 'पुलिसवाले फोन तक नहीं उठाते'

नवगछिया के गोपालपुर से जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान के लिए चर्चा में आ गये हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि पुलिस का क्रिमिनलों से सांठगांठ है। पुलिस सिर्फ रोड पर अवैध वसूली के लिए पहुंचती है। एमएलए ने कहा की प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गया है।

बिहार:JDU एमएलए गोपाल मंडल  के बिगड़े बोल, कहा-पुलिस की क्रिमिनलों से सांठगांठ, 'पुलिसवाले फोन तक नहीं उठाते'
एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल।

भागलपुर। नवगछिया के गोपालपुर से जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान के लिए चर्चा में आ गये हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि पुलिस का क्रिमिनलों से सांठगांठ है। पुलिस सिर्फ रोड पर अवैध वसूली के लिए पहुंचती है। एमएलए ने कहा की प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गया है। पुलिस के अफसर कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। 

एमएलए इतना मजबूर है कि पुलिस भी नहीं सुन रही हैउनकी
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक होने के बावजूद मजबूर हूं। एनडीए सरकार में बेबस हूं।एमएलए इतना मजबूर है कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही है। जबकि सरकार उनकी अपनी है।मौके पर  गोपाल मंडल ने जाति भी गिना डाला।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पुलिस जिला नवगछिया के तेतरी में आपसी विवाद में मारपीट मेंसुभाष मंडल घायल हो गये थे। उन्हें इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल मायागंज में एडमिट कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उनके स्वजातीय कमजोर नहीं हैं, बल्कि उनके कहने पर हैं सब शांत 

एमएलए गोपाल मंडल परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए हॉस्पीटल पहुंचे थे।एमएलए ने घटना के बारे में कहा कि कुछ जाति विशेष के लोगों ने उनके ही स्वजातीय लोगों पर हमला किया।जबकि जाति विशेष हमलावार की आबादी बेहद ही कम है। बावजूद इसके वो लोग कानून हाथ में ले रहे हैं। मंडल ने धमकी भरे अंदाज में कहा की उनके स्वजातीय कमजोर नहीं हैं, बल्कि उनके कहने पर सब शांत हैं।एमएएलए ने कहा कि उन्होंने खुद कई बार नवगछिया थानाध्यक्ष को इस संबंध में फोन किया। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की कार्यशैली से नाराज एमएलए गोपाल मंडल ने सीएम और डीजीपी से दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।उन्होंने कहा कि वह मामले में सीएम व डीजीपी से मिलेंगे।