Bihar: कटिहार में JDU लीडर का मर्डर, बाइक सवार क्रिमिनलों ने मारी तीन गोलियां
बिहार के कटिहार जिले के बरारी पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार की रात क्रिमिनलों JDU के जिला महासचिव कैलाश महतो की गोली मारकर मर्डर कर दी। कैलाश महतो शाम लगभग सात बजे कैलाश महतो पूर्वी बाड़ीनगर पंचायत में गंगा-दार्जिलिंग रोड किनारे दुकान पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवरा क्रिमिनलों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के बरारी पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार की रात क्रिमिनलों JDU के जिला महासचिव कैलाश महतो की गोली मारकर मर्डर कर दी। कैलाश महतो शाम लगभग सात बजे कैलाश महतो पूर्वी बाड़ीनगर पंचायत में गंगा-दार्जिलिंग रोड किनारे दुकान पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवरा क्रिमिनलों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।
यह भी पढे़ं:IPL 2023 RR vs CSK : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया
गोली मार हवाई फायर करते हुए भागे क्रिमिनल
बताया जाता है कि बरारी पुलिस स्टेशन एरिया के पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 पोखर टोला निवासी जेडीयू लीडर कैलाश महतो रोजाना की तरह शाम में अशोक होटल में अपने दोस्तों से मिलकर घर लौट रहे थे। कौलाश अपने पोखर टोला निवास के निकट गंगा दार्जलिंग रोड किनारे अनिल साह की दुकान पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार मुंह बांधे दो क्रिमिनल पहुंचे और कैलाश को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। कैलाश को गोली मारने के बाद क्रिमिनल हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले।
लोकल लोगों ने आनन-फानन में कैलाश मनहतो को टोटो पर लादकर सीएचसी बरारी लाया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि एक गोली कैलाश के गले में, दूसरी सीने में लगी है। तीसरी पेट को छूकर निकल गयी। एमपी दुलाल चंद गोस्वामी व एमएलए विजय सिंह ने डीएम, एसपी से बात जेडीयू लीडर की मर्डर मामले में कड़ा एक्शन लेने को कहा है।घटना के बाद कैलाश महतो के चार पुत्रों रंजीत, संजीत, मंजीत, कुंदन व पत्नी सवीता देवी, पुत्री गुडगुडी का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैलाश महतो की मर्डर की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश, कोढ़ा इंसपेक्टर अनमोल यादव, कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन, बरारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक हॉस्पिटल व घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। लोगों से जानकारी ली। एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली है। पुलिस टीम क्रिमिनलो की खोज में रेड कर रही है। एसपी ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।
गांधी ग्राम में चल रहा था जमीन विवाद
कैलाश महतो समता पार्टी से लेकर जदयू जिला कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं। कहा जा रहा है कि गांधी ग्राम में उनका जमीन विवाद का मामला चल रहा था। उन्होंने कई बार प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी थी।