Bihar: लालू फैमिली ने किया तिरुपति बालाजी दर्शन, तेजस्वी और तेजप्रताप का बाल दान, पोती का मुंडन संस्कार
हार के एक्स सीएम ल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने परिजनों के साथ शनिवार सुबह तड़के तिरुपति बालाजी के दर्शन किए। पूरी फैमिली ने साथ में पूजा अर्चना की। लालू के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह के मौके पर पोती कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी हुआ।तेजस्वी और तेजप्रताप ने बाल दान किए। इस मौके पर लालू यादव, वाइफ राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेज प्रताप, बहू राजश्री, पोती कात्यायनी और तेजस्वी यादव मौजूद रहे।
पटना। बिहार के एक्स सीएम ल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने परिजनों के साथ शनिवार सुबह तड़के तिरुपति बालाजी के दर्शन किए। पूरी फैमिली ने साथ में पूजा अर्चना की। लालू के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह के मौके पर पोती कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी हुआ।तेजस्वी और तेजप्रताप ने बाल दान किए। इस मौके पर लालू यादव, वाइफ राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेज प्रताप, बहू राजश्री, पोती कात्यायनी और तेजस्वी यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:Approavl Rating PM Modi: नरेंद्र मोदी बने वर्ल्ड के सबसे के सबसे लोकप्रिय लीडर
आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर… pic.twitter.com/dtJhGlxe4s
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 9, 2023
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तिरुपति बालाजी दर्शन किये जाने की जानकारी दी। तेजस्वी ने लिखा कि आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुतद्भु उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की। दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की। आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ। सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले पौराणिक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा ज्ञानार्जन, शुभता, दिव्य हस्तक्षेप, आध्यात्मिक सांत्वना, आत्मसाक्षात्कार, ध्यान और परमात्मा से जुड़ने का जरिया, व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास तथा मानव जीवन के मूल उद्देश्य की गहराई को समझने की चाह रखनेवालों के लिए एक मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य करती है।
तेजस्वी यादव ने फोटो भी शेयर किये हैं। जिसमें लालू-राबड़ी बहू राजश्री, और बेटी कात्यायनी को गोद में लिए तेजस्वी नजर आ रहे हैं। साथ में तेज प्रताप भी मौजूद थे। सुबह ही लालू यादव परिवार संग बालाजी के दर्शन करनेके लिए पहुंचे। और विशेष पूजा-अर्चना की। लालू, राबड़ी, तेजस्वी, राजश्री और पोती कात्यायनी के साथ तेज प्रताप यादव भी शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से शुक्रवार को ही विशेष विमान से तिरुपति में बाला जी का दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालूप्रसाद बिहार के कई धर्मस्थलों पर जाकर उनका दर्शन कर चुके हैं। इस बार तिरुपति दर्शन के लिए फैंमिली के सााथ पहुंचे हैं।