बिहार: बेगुसराय में लव जिहाद, पिता ने कहा- श्रद्धा की तरह मेरी बेटी को भी मार देगा....
बिहार के बेगूसराय जिले से एक माता-पिता अपनी अगवा बेटी का हश्र श्रद्धा की तरह होने की आशंका से सहमे हुए हैं। माता-पिता अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस प्रशासन से लगा रहे हैं।
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले से एक माता-पिता अपनी अगवा बेटी का हश्र श्रद्धा की तरह होने की आशंका से सहमे हुए हैं। माता-पिता अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस प्रशासन से लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:बिहार: सृजन घोटाले के का आरोपित को भागलपुर में सीबीआइ ने पकड़ा, पटना में हो रही पूछताछ
प्राइवेट टीचर पर नाबालिग छात्रा के किडनैप का आरोप
बेगुसराय के फुलवरिया पुलिस स्टेशन के एक गांव के मैथ टीचर फुलवरिया के वार्ड संख्यात 12 निवासी मो आमिर पर नाबालिग लड़की के किडनैप की एफआइआर कराई गई है। पुलिस को दिए आवेदन में लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि 21 नवंबर की शाम पांच बजे उनकी पुत्री कैरीबाड़ी स्थित जितेंद्र कुमार के कोचिंग में पढ़ने गई थी। देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई, परंतु, कहीं कुछ पता नहीं चला।
टीचर मो आमिर भी है गायब
कोचिंग में उसके बारे में पता किया गया तो बताया गया कि वहां नहीं आई थी। नाबालिग छात्रा के परिजन ने बताया कि विगत तीन चार दिन पूर्व पुत्री के पास से एक मोबाइल मिला था। मोबाइल में जितने काल थे वह प्राइवेट शिक्षक मो आमिर का ही था। आमिर के घर गये तो पता चला कि वह भी गायब है। इसलिए उन्हेंक आशंका है कि उसी ने शादी की नीयत से उसे भगाया है। आमिर से उनकी बेटी चार वर्षों से पढ़ रही थी। उसी ने इस दौरान उसे प्रेमजाल में फांसकर उसका अपहरण किया है। लापता लड़की के माता-पिता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी बेटी का हश्र श्रद्धा की तरह होने की शंका जता रहे हैं। रो-रोकर वे कह रहे हैं कि बेटी को सकुशल बरामद करवा दें कहीं उसे भी 35 टुकड़ों में न काट दिया जाए।