बिहार: नालंदा के चर्चित सोनू से मिले एमपी चिराग पासवान, आर्थिक मदद किये, कहा-मदद आगे भी जारी रहेगी

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व एमपी चिराग पासवान रविवार को हरनौत के नीमाकोल पहुंच पांचवीं के छात्र सोनू कुमार से बात की। चिराग ने सोनू की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये दिए। उन्होंने कहा कि मदद जारी रहेगी। मौके पर जहानाबाद के एक्स एमपी डा. अरुण कुमार भी मौजूद थे। 

बिहार: नालंदा के चर्चित सोनू से मिले एमपी चिराग पासवान, आर्थिक मदद किये, कहा-मदद आगे भी जारी रहेगी

नालंदा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व एमपी चिराग पासवान रविवार को हरनौत के नीमाकोल पहुंच पांचवीं के छात्र सोनू कुमार से बात की। चिराग ने सोनू की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये दिए। उन्होंने कहा कि मदद जारी रहेगी। मौके पर जहानाबाद के एक्स एमपी डा. अरुण कुमार भी मौजूद थे। 

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का प्रसिडेंट नरेंद्र कुमार धीरज नौकरी से डिसमिस

चिराग पासवान ने कहा के सोनू की उच्च शिक्षा दिलाए जाने तक पार्टी मदद करती रहेगी। इससे पहले चिराग नीमाकोल के बाजू में स्थित गांव पासवान नगर गये, जहां पर सोनू ट्यूशन देता था। वहां की महिला व पुरुषों ने अपनापन दिखाने के लिए चिराग पासवान को इस तरह घेर लिया कि सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।


जेडीयू लीडर डा. धर्मेंद्र ने दिया सोनू को एडमिशन का भरोसा
डेंटिस्ट डा. धर्मेंद्र कुमार रविवार दोपहर नीमाकोल पहुंच सोनू कुमार से मुलाकात की। उन्होंने सोनू से लगभग एक घंटे बात की। उसके आइक्यू की जांच की। सोनू के जवाबों से संतुष्ट डा. धर्मेंद्र ने कहा कि हम पटना के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवा देंगे। पढ़ाई सहित सभी खर्च उठायेंगे। उन्होंने सोनू से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों के ज्ञान की स्तर भी जानकारी ली। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं जब नेताओं ने या सेलिब्रिटी ने किसी बच्चे को पढ़ाई के लिए गोद लिया और आगे चलकर मुंह मोड़ लिया।
सोनू को गिफ्ट किया लैपटाप

सोनू की पढ़ाई के लिए उसे टच स्क्रीन लैपटाप गिफ्ट किया गया है। पत्रकार अरुण कुमार मेहता की पहल पर पटना के लैपी वाला डाट काम की तरफ से रविवार को लैपटाप भेंट किया गया। लैपटाप देने पटना से लैपी वाला के प्रतिनिधि दीपू कुमार पहुंचे थे। सोनू लैपटाप पाकर बहुत खुश दिखा। उसने इससे संबंधित कई जानकारियां पूछीं। तत्काल ड्राइंग भी बनाकर पत्रकारों को दिखाया। पत्रकार अरुण कुमार मेहता ने सोनू की पढ़ाई के लिए क्राउड फंडिंग की भी शुरुआत की है। लोगों से एक रुपये देने की अपील सोनू व अरुण ने की है।