बिहार: NSC ने मांगा जबाव,पांच पुलिसकर्मियों को हवलात में बंद करने के मामले में क्या हुई कार्रवाई
बिहार के नवादा टाउन पुलिस स्टेशन के पांच पुलिसकर्मियों को हवालात में बंद किए जाने के मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई, इसको लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने होम डिपार्टमेंट से जबाव मांगा है। आयोग की ओर से होम डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी गई है।
पटना। बिहार के नवादा टाउन पुलिस स्टेशन के पांच पुलिसकर्मियों को हवालात में बंद किए जाने के मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई, इसको लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने होम डिपार्टमेंट से जबाव मांगा है। आयोग की ओर से होम डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें: Mob Lynching Jharkhand:गुमला में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने एजाज खान नामक युवक को पीटकर मार डाला
आयोग ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि इस मामले में एडीजी, कमजोर वर्ग, सीआइडी द्वारा 14 सितंबर को दोषी अफसर के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया था, जिसका क्रियान्वयन लंबित रहने की सूचना है। ऐसे में आयोग वस्तुस्थिति से अवगत होना चाहता है। इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 21 दिनों के अंदर आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
होम डिपार्टमेंट ने DGP से मांगा जवाब
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पत्र का हवाला देते हुए होम डिपार्टमेंट ने अब डीजीपी एसके सिंघल से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। होम डिपार्टमेंट के विशेष सचिव विकास वैभव ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि इस प्रकरण में की गई कार्रवाई के बारे से सीधे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को अवगत कराएं। इसकी एक प्रति होम डिपार्टमेंट को भी दी जाए।
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने भी दर्ज कराई थी कंपलेन
उल्लेखनीय है कि केस की रिव्यू के दौरान एसपी गौरव मंगला पर नवादा के टाउन पुलिस स्टेशन में पांच पुलिसकर्मियों को हवालात में बंद करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने भी कंपलेन दर्ज कराई थी। इसके बाद सीआइडी के कमजोर वर्ग के तत्कालीन एडीजी अनिल किशोर यादव ने मगध रेंज के आइजी को जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर अविलंब FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था। सात दिनों के अंदर अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी गई थी, मगर अब तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। पुलिस मुख्यालय इस बारे में बार-बार आइजी द्वारा रिपोर्ट न दिए जाने की बात कह रहा है।