Bihar: पप्पू यादव अपने बेटे सार्थक के साथ कांग्रेस में शामिल, जाप पार्टी का कांग्रेस में विलय

बिहार में जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो व एक्स एक्स एमपी पप्पू यादव ने बुधवार को कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करा दिया है।

Bihar: पप्पू यादव अपने बेटे सार्थक के साथ कांग्रेस में शामिल, जाप पार्टी का कांग्रेस में विलय
कांग्रेस के साथ हो गये पप्पू यादव।

नई दिल्ली। बिहार में जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो व एक्स एक्स एमपी पप्पू यादव ने बुधवार को कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करा दिया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: BJP MLA जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल, हजारीबाग से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?


पप्पू यादव ने दिल्ली में कांग्रेस के वरीय नेताओं की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन किया। पप्पू के साथ ही उनके पुत्र सार्थक रंजन भी कांग्रेस में शामिल हुए। पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बीजेपी को हराने के उद्देश्य से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही। पप्पू यादव ने कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को लेकर कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने ये किया है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी और पप्पू यादव किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पप्पू यादव को कद्दावर नेता बताते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कराने की पुष्टि पवन खेड़ा ने भी की। उन्होंने कहा कि ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है।
इससे पहले, पप्पू यादव मंगलवार देर रात राजद सुप्रीमो लालू यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की एक्स सीएम राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे। सोर्सेज के अनुसार, यह मुलाकात सीट बंटवारे को लेकर थी। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक बयान आना बाकी है। बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया में लगातार सभा कर रहे हैं और एनडीए पर हमला बोल रहे हैं।