बिहार: सीतामढ़ी में शराब तस्करों से पुलिस एनकाउंटर, सब इंस्पेक्टर शहीद, एक बदमाश को मार गया

सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कुंवारी गांव शराब तस्कलरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर दिनेश राम शहीद हो गये हैं। एक शराब माफिया भी मारा गया है। तस्करों की गोली से चौकीदार लालबाबू भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया है।

बिहार: सीतामढ़ी में शराब तस्करों से पुलिस एनकाउंटर, सब इंस्पेक्टर शहीद, एक बदमाश को मार गया
  • इंडिया-नेपाल बोर्डर के समीप मेजरगंज के कुंवारी गांव की घटना

सीतामढ़ी। जिले के मेजरगंज पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कुंवारी गांव शराब तस्कलरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर दिनेश राम शहीद हो गये हैं। एक शराब माफिया भी मारा गया है। तस्करों की गोली से चौकीदार लालबाबू भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। जख्मी चौकीदार को गंभीर हालत में सीतामढ़ी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 

मुखबिरों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
पुलिस को मुखबिरों द्वारा सूचना मिली थी कि इंडिया-नेपाल बोर्डर से सटे सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कुंवारी गांव में नेपाल के रास्तेप बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। कुंवारी गांव में शराब तस्कर व कई मामले में फरार अपराधियों के गांव में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर घेराबंदी की। पुलिस को अंदाजा नहीं था कि शराब तस्कर आर्म्स से लैस होंगे। गाड़ी रोकते ही तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दिया। 

शराब तस्करों की खोज में ताबड़तोड़ रेड
फायरिंग में सब इंस्पेजक्टर दिनेश राम और चौकीदार लाल बाबू पासवान को गोली लग गयी। दोनों को आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पकताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टनरों ने सब इंस्पेकक्टर दिनेश राम को मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर के दौरान कई बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। चौकीदार लालबाबू पासवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राइवेट हॉस्पीटल में चौकीदार का इलाज चल रहा है। एसपी अनिल कुमार के साथ कई पुलिस स्टेशन की पुलिस कुंवारी गांव में कैंप कर रही है। पुलिस टीम शराब तस्करों की खोज में ताबड़तोड़ रेड कर रही है। 

आर्म्स से लैस तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी
बताया जा रहा किइस सूचना पर सब इंस्पेक्टर दिनेश राम ने अपने साथियों के साथ कुंवारी गांव में तस्करों की घेराबंदी की। जैसे ही उनका सामना हुआ तस्करों ने हमला बोल दिया। आर्म्स से लैस तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर दिनेश राम और चौकीदार लाल बाबू पासवान को गोली लग गई। उधर, एक बदमाश को भी पुलिस की गोली लगी। सब इंस्पेक्टर और चौकीदार को गोली लगने के बाद पुलिस टीम ने दोनों को आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टोरों ने सब इंस्पेाक्टर दिनेश राम को मृत घोषित कर दिया। घायल लाल बाबू पासवान को सीतामढ़ी के एक प्राइवेट हॉस्पीटल एडमिट कराया गया है। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।