बिहारः नेशनल लेवल पर कांग्रेस से आरजेडी का गठबंधन, तेजप्रताप को रास्ते पर लाऊंगा, नाराजगी खत्म होगी: लालू 

बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दावा किया है कि नेशनल लेवल पर कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन बरकरार है। मेरी बात सोनिया गांधी से हुई है। हम (आरजेडी) कांग्रेस से अलग नहीं हैं। 

बिहारः नेशनल लेवल पर कांग्रेस से आरजेडी का गठबंधन, तेजप्रताप को रास्ते पर लाऊंगा, नाराजगी खत्म होगी: लालू 
लालू प्रसाद (फाइल फोटो)।
  • तेजस्वी हैं हमारे उत्तराधिकारी

पटना। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दावा किया है कि नेशनल लेवल पर कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन बरकरार है। मेरी बात सोनिया गांधी से हुई है। हम (आरजेडी) कांग्रेस से अलग नहीं हैं। 

धनबाद: केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ FIR का आदेश,कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप
उन्होंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहने पर भी सफाई दी। मतलब समझाया कि भोजपुरी में भकचोन्हर का अर्थ बेवकूफ होता है। उन्होंने फिर दोहराया कि बिहार कांग्रेस के लोगों को कुछ नहीं आता-जाता। अपने बड़े बेटे हसनपुर एमएलए तेजप्रताप यादव के लिए राजद सुप्रीमो ने कहा कि मैं आ गया हूं। नाराजगी खत्म होगी। तेजप्रताप को जल्द ही रास्ते पर ले आऊंगा। 
कुशेश्वस्थान और तारापुर सीट पर आरजेडी की जीत होगी
लालू ने दावा किया कि उपचुनाव की दोनों सीटों (कुशेश्वस्थान और तारापुर) पर बड़े अंतर से राजद प्रत्याशी की जीत होगी। उसके बाद बीजेपी को दिल्ली से भी भगाने का उपाय करेंगे। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ट्रेन बेच दी। प्लेन बेच दिया। महंगाई बढ़ा दी। पेंशन खत्म कर दी। जनता को मुश्किल में डाल दिया। अब आगे नहीं रहने देंगे। सोनिया गांधी से बात हो गई है। चुनाव के बाद सभी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करेंगे।

तेजप्रताप को रास्ते पर ले आऊंगा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पारिवारिक विवाद के बारे में कहा कि दोनों बेटों (तेजस्वी और तेजप्रताप) के बीच नाराजगी की बातें आती रहती हैं। किंतु अब मैं आ गया हूं। कोई विवाद नहीं है। तेजप्रताप यादव थोड़ा नाराज भी चल रहे होंगे तो मैं रास्ते पर ले आऊंगा। दोनों भाई एक हैं। तेजस्वी ने मेरी अनुपस्थिति में पार्टी को आगे बढ़ाया है। आम चुनाव में अच्छे नतीजे आये हैं। पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत है। बिहार में सबसे बड़ा दल भी है। उन्होंने कहा कि आरजेडी में अब स्थापित नेता हो गये हैं। लालू ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने साजिश के तहत हमें सत्ता में नहीं आने दिया है। 

हेल्थ में पहले से सुधार, पी रहे कम पानी

लालू प्रसाद यादव ने अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा कि डाक्टरों की सलाह पर अमल कर रहा हूं। पहले से अधिक स्वस्थ हूं। पानी कम पीने की सलाह दी गई है। उस पर अमल कर रहा हूं।
कहीं कोई मतभेद नहीं,बीजेपी वाले लगाते रहते हैं झगड़ा- लालू
लालू यादव ने दोनों बेटों में विवाद को लेकर कहा कि बीजेपी वाले झगड़ा लगाते रहते हैं। तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि इस तरह की बात करके बाप-बेटे में विवाद लाना चाहते हैं। बदमाशी करते हैं ये लोग, हम राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जब हम राजनीति से अलग होंगे तो ये लोग बनेंगे और कौन बनेगा? तेजस्वी-तेज प्रताप के बीच रिश्तों पर लालू यादव ने कहा कि दोनों हमारे बेटे हैं। भाई-भाई हैं। हालांकि, तेजप्रताप के साथ बीजेपी के लोग रहते हैं तो गुमराह कर देते हैं। दोनों भाई साथ हैं, परिवार एक साथ हैं।