बिहार: मुखिया चुनाव में कई दिग्गजों के रिश्तेदार पराजित, मिनिस्टर के भाई हारे, झारखंड के MLA की बहू भी हारी
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के चुनाव में फेजवाइज रिजल्ट से पता चल रहा है कि गांवों की सत्ता पर काबिज माननीयों को जनता एक-एक कर खारिज कर रही। चौथे चरण का चुनाव परिणाम शुक्रवार को आया। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के बड़े भाई भरत राय मुजफ्फरपुर जिला में बोचहां प्रखंड की गरहां पंचायत से मुखिया का चुनाव महज 76 मतों से हार गये हैं।
पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के चुनाव में फेजवाइज रिजल्ट से पता चल रहा है कि गांवों की सत्ता पर काबिज माननीयों को जनता एक-एक कर खारिज कर रही। चौथे चरण का चुनाव परिणाम शुक्रवार को आया। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के बड़े भाई भरत राय मुजफ्फरपुर जिला में बोचहां प्रखंड की गरहां पंचायत से मुखिया का चुनाव महज 76 मतों से हार गये हैं।
बोचहां एमएलए मुसाफिर पासवान की बहू भी जिला परिषद के सदस्य पद का चुनाव हार गईं। निर्वतमान मुखिया निधु देवी बक्सर जिला में इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर जलवांसी पंचायत में चुनाव चुनाव हार गई हैं। वे झारखंड के एक्स मिनिस्टर व जमशेदपुर पूर्वी के एमएलए सरयू राय की बहू हैं।
पहले तीन फेज में भी ऐसे ही रहे रिजल्ट
इससे पहले तीन फेज के रिजल्ट में में भी कई दिग्गजों के रिश्तेदारों को पराजय का सामना करना पड़ा था। गांवों की सरकार की बागडोर कई बार से संभाल रहे माननीय को जनता ने बुरी तरह से खारिज दिया है। डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई बेतिया में जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव हार चुके हैं। वैशाली जिला में पातेपुर से एमएलए लखीन्द्र पासवान की पत्नी भी पराजित हो चुकी हैं।
बिहार में इस बार 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। चार फेज का इलेक्शन संपन्न हो चुका है। चारों फेज के रिजल्ट भी आ गये हैं। हर चरण के परिणाम इस बार चौंकाने वाले हैं। अभी सात फेज का इलेक्शन होना है।