धनबाद: राणी सती, विधि विनकोन, भगवती इंटरप्राइजेज व पूजा ट्रेडर्स में रेड, 1324 टन अवैध कोयला जब्त, FIR

जिला प्रशासन की टीम ने निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के मैथन रोड स्थित राणी सति हार्डकोक, विधि विनकोन कोल स्टॉक, भगवती इंटरप्राइजेज व पूजा ट्रेडर्स में शुक्रवार की शाम रेड कर 1324 टन इलिगल कोयला जब्त किया है। जब्त कोयले की मार्केट प्राइस लगभग तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

धनबाद: राणी सती, विधि विनकोन, भगवती इंटरप्राइजेज व पूजा ट्रेडर्स में  रेड, 1324 टन अवैध कोयला जब्त, FIR
  • एक ही फैमिली को लोगों की इंडस्ट्रीज
  • दो शेल कंपनी भगवती इंटरप्राइजेज व पूजा ट्रेडर्स से कोयला की खरीद-बिक्री दिखाकर किया जा रहा था इलिगल कारोबार
  • इलिगल रूप से कोयला की खरीद-बिक्री, भंडारण

धनबाद। जिला प्रशासन की टीम ने निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के मैथन रोड स्थित राणी सति हार्डकोक, विधि विनकोन कोल स्टॉक, भगवती इंटरप्राइजेज व पूजा ट्रेडर्स में शुक्रवार की शाम रेड कर 1324 टन इलिगल कोयला जब्त किया है। जब्त कोयले की मार्केट प्राइस लगभग तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

बिहार: मुखिया चुनाव में कई दिग्गजों के रिश्तेदार पराजित, मिनिस्टर के भाई हारे, झारखंड के MLA की बहू भी हारी
एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में रेड में सीओ निरसा, माइनिंग इंस्पेक्टर धनबाद, सर्वे ऑफिसर मेसर्स सेल चासनाला कोलियरी व सेल्स टैक्स अफसर चिरकुंडा शामिल थे।माइनिंग इंस्पेक्टिर दिलीप कुमार की कंपलेन पर इलिगल रूप से कोयला की खरीद-बिक्री, भंडारण व प्रसंस्करण मामले में संचालकों सुभाष चंद्र तयाल, ऊषा देवी तयाल, सीताराम तयाल, अंकित तयाल, मनीष जालान के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। 
माइनिंग इंस्पेक्टर की ओर से दर्ज करायी गयी एफआइआर में कहा गया है कि निरसा पुलिस स्टेशन एरिया राणीसती इंडस्ट्रीज व विधि विनकोन कोल स्टॉक एक दूसरे से सटे हुए हैं। एक ही ऑफिस में दोनों का काम चल रहा है। इसके अलावा भगवती इंटरप्राइजेज, पूजा ट्रेडर्स का संचालन एक ही परिवार के लोगों द्वारा किया जा रहा है। ये लोग भिन्न-भिन्न प्रतिष्ठान बनाकर अवैध कार्य में संलिप्त है।

राणीसति इंटरप्राइजेज 
यह हार्डकोक भट्ठा के मालिक सुभाष चंद्र तयाल, ऊषा देवी तयाल, सीता राम तयाल हैं। यहां खरीदे गये कोयला का कोई ई-चलान नहीं दिखाया। राणीसति इंटरप्राइजेज कंपनी के एकाउंटेंट उत्तम कुमार ने जो कागजात उपलब्ध कराये, उसमें और जब्त कोयला का मिलान करने पर मात्रा अलग-अलग है। जीएसटी, 22 अक्तूबर 2021 को भगवती इंटरप्राइजेज से खरीदे गये कोयले का इनवॉइस, कोयले की खरीद का रजिस्टर, कंपनियों के मालिकों का आधार नंबर दिया है। एक अप्रैल 2021 से 22 अक्तूबर 21 तक उसका मंथली डिटेल भी प्रस्तुत किया। भट्ठा स्थल पर पाये गये कोयले की मापी सेल के सर्वे अफसर नीरज कुमार मिश्रा से सभी जांच दल के अफसरों की उपस्थिति में जांच करायी गयी।. जांच के दौरान कंपनी के दो कर्मियों जयदेव दास व उत्तम कुमार मंडल उपस्थित थे।
 मापी प्रतिवेदन के अनुसार श्रीराणी सति इंटरप्राइजेज में कुल 532.31 टन कोयला पाया गया है। जबकि एक अप्रैल से 22 अक्तूबर तक कोयले का मासिक विवरण के अनुसार 336.761 टन दिखाया गया है। यह मिले कोयले से 195 टन कम है। कंपनी ने एक अप्रैल से 22 अक्तूबर तक 3130.550 टन कोयले की खरीद की। बताया है कि एक करोड़ 70 लाख 37 हजार 605 रुपया का कोयला खरीदा गया है. लेकिन उसका कोई चालान नहीं मिला। इस कारण सरकार को अधिसूचित दर 14 परसेंट के अनुसार 2385264 रुपये की रेवन्यू की हानि हुई है। इसके अलावा 195 टन अधिक कोयला जिसका औसत 1061261 रुपये का अवैध कोयला खरीदा गया है। भट्ठा स्थल पर 532.31 टन कोयला जब्त किया गया है। श्री राणी सती इंटरप्राइजेज द्वारा भगवती इंटरप्राइजेज से कोयला का क्रय दिखाया गया है, जो गैर कानूनी है।
विधि विनकोन 
यह कोयला स्टॉक डीपो है। इसमें कोयले की बिक्री व स्टॉक का कार्य किया जाता है। इसके प्रोपराइटर मनीष कुमार तयाल हैं। इन्होंने कोयला स्टॉक माइनिंग ऑफिस से वैध डीलर्स रजिस्टर्ड नहीं लिया है। यहां 792 टन कोयला का स्टॉक पाया गया। उपलब्ध कराये गये कागजात के अनुसार 2054 टन कोयला दिखाया गया है। स्थल पर उपलब्ध कोयले की मात्रा काफी कम मिली. कंपनी के संचालक द्वारा एक अप्रैल 21 से 21 अक्तूबर 21 तक 165 टन कोयला की खरीद दिखायी गयी है। इसका भी कोई इ चालान नहीं दिखाया गया। जबिक इस अवधि में 2054.69 टन कोयला अवैध रूप से बेचा गया। विधि विनकोन के संचालक मनीष कुमार तयाल ने बिना डीलर लाइसेंस व बगैर चालान के 83 लाख 61 हजार 155 रुपये की कोयला की बिक्री की। इससे सरकार को रेवन्यू की हानि हुई है.

भगवती इंटरप्राइजेज 
यह एक सेल कंपनी प्रतीत हो रही है। इसके संचालक का नाम अंकित तयाल है. कंपनी के संचालक फर्जी कंपनी बनाकर कोयले की खरीद बिक्री कर रहे हैं। यहां उपलब्ध दस्तावेजों की जांच से स्पष्ट होता है कि बिना डीलर्स निबंधन व चालान के एक अप्रैल 21 से 22 अक्तूबर 21 तक 977 टन अवैध कोयला खरीदा व 231 टन कोयला बेचा गया। स्टॉक में 747.89 टन कोयला का स्टॉक दिखाया गया। जबकि स्थल पर कोयला का कोई स्टॉक नहीं मिला। कंपनी के स्टाफ ने बताया कि विधि विनकोन व राणी सति को भगवती इंटरप्राइजेज ही कोयला सप्लायर है. जबिक भगवती इंटरप्राइजेज के पास कोयला के खरीद बिक्री, भंडारण व व्यापार की डीलर्स लाइसेंस नहीं है। कंपनी के पास क्रय किये गये कोयले का कोई वैध चालान नहीं है। यहां एक अप्रैल 21 से 22 अक्तूबर 21 तक 24 लाख 42 हजार 750 रुपये का बिजनस किया गया है। इससे सरकार को रेवन्यू की क्षति हुई है।
पूजा ट्रेडर्स 
इसके प्रोपराइटर मनीष जालान है। यह कंपनी ने डिस्ट्रिक माइनिंग ऑफिस गिरिडीह से आयरन ओर का ट्रेडिंग का लाइसेंस लेकर विधि विनकोन को इविगल रूप से कोल सप्लाई की है।