बिहार: पटना में होटल मालिक के घर डकैती, 50 हजार कैश और लाखों की ज्वेलरी लूटे
बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन एरिया चित्रगुप्त नगर के प्रोफेसर कॉलोनी में बिजनेसमैन सुशील कनोडिया के घसे कैश व लाखों की ज्वेलरी लूट ली गयी है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन एरिया चित्रगुप्त नगर के प्रोफेसर कॉलोनी में बिजनेसमैन सुशील कनोडिया के घसे कैश व लाखों की ज्वेलरी लूट ली गयी है।
यह भी पढ़ें:याचिका के बदले 50 लाख कैश लेते कोलकाता में अरेस्ट झारखंड के वकील पर कसेगा शिकंजा, ED जांच की तैयारी
राजधानी एग्जीविशन रोड में स्थित होटल सवेरा के मालिक के घ्र दो बाइक सवार पांच क्रिमिनल आ धमके। पिस्टल और देशी कट्टा से लैश दो क्रिमिनलें ने गमछा और मास्क से अपने चेहरे को कवर कर रखा था। दो क्रिमिनल का चेहरा साफ दिख रहा था।क्रिमिनल आये तो गार्ड की वाइफ गेट के पास थी। एक क्रिमिनल ने उसे कहा कि उसे सामान का पैसा लेना है। तब गार्ड की वाइफबोली कि ठीक है, मालिक को बुलाते हैं। यह कहकर महिला घर के अंदर सीढ़ी चढ़ रही थी। एक क्रिमनल पहले मेन गेट को फांकर अंदर घुसा। फिर गेट दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी। क्रिमिनलों का दल एक-एक कर सुशील कनोडिया समेत कुल आठ लोगों को घर के किचन में बन्द कर दिया। क्रिमिनलों ने घर के अंदर से 50 हजार कैश, चार-पांच किलो चांदी, सोने की एक चेन और तीन मोबाइल लूट लिया।
बिजनेसमैन ने CCTV में पूरी वारदात भी उसमें कैद हो गई। लेकिन DVR अपने साथ ले गये। सूचना मिलते ही थानेदार मनोरंजन भारती और उनकी टीम वहां पहुंची। छानबीन की। पड़ोस में लगे CCTV को खंगाला। थानेदार ने अपराधियों की पहचान किए जाने का दावा किया। क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए पुलिस रेड कर रही है।