बिहार: रेंज अफसर के ठिकानों पर SVU रेड, पटना और नवादा से 34 लाख रुपये कैश व 80 लाख रुपये मूल्य ज्वेलरी बरामद
वन एवं पर्यावरण वन विभाग के रेंज अफसर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के पटना और नवादा के ठिकानों शुक्रवार को विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने रेड में करोड़ों की संपत्ति का पताल चला है। रेड में 34 लाख रुपये कैश के साथ 80 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं। सोने और चांदी की ईट भी बरामद हुई है।
- वन एवं पर्यावरण विभाग के अफसर के पास से मिली सोने और चांदी की ईट
पटना। वन एवं पर्यावरण वन विभाग के रेंज अफसर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के पटना और नवादा के ठिकानों शुक्रवार को विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने रेड में करोड़ों की संपत्ति का पताल चला है। रेड में 34 लाख रुपये कैश के साथ 80 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं। सोने और चांदी की ईट भी बरामद हुई है।
पाकुड़:अंबाडीहा मांझी टोला में मासूम भाई -बहन से निर्ममता, आंख निकाल गला दबाकर कर दी मर्डर
आठ वर्ष से हैं नवादा में पोस्टेड
अखिलेश्वर प्रसाद सिंह नवादा में विगत आठ वर्षों से रेंज अफसर के पद पर तैनात हैं। यहां पदस्थापन के दौरान इन्होंने अपनी आय से कहीं अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की। SVU की ओर से इन पर नजर रखी जा रही थी। पुख्ता सबूत मिलने के एसवीयू ने सिंह के खिलाफ 1,30,56,968 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामाला दर्ज किया। एफआइआर दर्ज होने के बाद विशेष कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अखिलेश्वर प्रसाद के पटना और नवादा के ठिकानों पर एसवीयू अफसरों ने रेड मारा।
अफसर के ठिकानों से बरामदगी
34 लाख रुपये कैश
80 लाख के सोने व चांदी की ज्वेलरी
सोने-चांदी की ईट
10 बैंक एकाउंट
12 बैंक पासबुक
पटना में एक फ्लैट, तीन मंजिला मकान
एसवीयू ने देर शाम मीडिया को बताया कि सिंह के पास से अब तक 34 लाख कैश, 80 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के ज्वेलरी, सोने-चांदी की ईट के अलावा चल-अचल संपत्ति खरीदने के दस्तावेज मिले हैं। इनके पास एक फ्लैट और तीन मंजिला मकान भी है। ये दोनों पटना में हैं। एसवीयू ने 12 बैंक एकाउंट, 10 पासबुक, कई फिक्स डिपाजिट के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
परिजनों के नाम किया करोड़ों का इन्वेस्टमेंट
एसवीयू का दावा है कि इन पर जितने का आरोप है उससे अधिक संपत्ति इनके पास है। रेंज अफसर ने परिजनों के नाम करोड़ों रुपये का निवेश भी किया है। सबसे अधिक निवेश इन्होंने नवादा में पदस्थापन के दौरान किया। अखिलेश्वर सिंह के खिलाफ जांच जारी है। इनके पास से और संपत्ति बरामद होने की आशंका जताई जा रही है।
रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद की संपत्ति 10 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है। बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े कागजात मिले हैं, जिसका आकलन किया जा रहा है। जमीन-जायदाद में निवेश के साथ ही इन्होंने शेयर बाजार में भी भारी इन्वेस्टमेंट कर रखा है। आशियाना-दीघा रोड स्थित फ्लैट के अलावा पटना में इनका तीन मंजिला मकान भी है। एसवीयू के अनुसार अखिलेश्वर प्रसाद ने खुद और परिजनों के नाम पर करोड़ों का निवेश किया है। नवादा में रहते इन्होंने मोटी कमाई की और इसी दौरान ज्यादत्तर निवेश किये जाने के प्रमाण मिले हैं। संपत्ति से जुड़े ढेर सारे कागजात मिले हैं।