बिहार: औरंगाबाद में गोली मारकर 41 लाख रुपये की लूट, कूरियर कंपनी के ऑफिस में 12 लाख रुपये की डकैती

बिहार की राजधानी पटना में 12 लाख की डकैती व औरंगाबाद में 41 लाख रुपये की लूट हुई है। औरंगाबाद में लूटी गयी 32 लाख रुपये बरामद कर ली गयी है। 

बिहार: औरंगाबाद में गोली मारकर 41 लाख रुपये की लूट, कूरियर कंपनी के ऑफिस में 12 लाख रुपये की डकैती

पटना। बिहार की राजधानी पटना में 12 लाख की डकैती व औरंगाबाद में 41 लाख रुपये की लूट हुई है। औरंगाबाद में लूटी गयी 32 लाख रुपये बरामद कर ली गयी है। 
पटना सिटी के आलमगंज पुलिस स्टेशन एरिया के कुम्हरार स्थित आदिवासी कॉलोनी में क्रिमिनलों ने कूरियर कंपनी के ऑफिस में धावा बोलकर 12 लाख रुपये की डकैती की। क्रिमिनल अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये। कूरियर कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को वारदात के की सूचना दी। सिटी एसपी जीतेंद्र कुमार के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

औरंगाबाद में 41 लाख रुपये की लूट, 32 लाख रुपये बरामद

औरंगाबाद में प्राइवेट कंपनी रेडिएंट के चार स्टाफ बोलेरो में लगभग 41 लाख रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे। बारुण पुलिस स्टेशन एरिया के सिरिस में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार चार क्रिमिनलों ने बलेरो के साथ सिक्युरिटी गार्ड रामनिवास सिंह को कंधे में गोली मार दी। आर्म्स के बल पर 41 लाख रूपये लूटकर आराम से भाग गये।

पुलिस ने पीछा किया तो रोड पर फेंक दिये 32 लाख

डकैती के बाद पुलिस जांच कर रही थी। मोरडिहरी गांव होकर भागते लुटेरों पर जम्होर में वाहन जांच कर रही पुलिस टीम की नजर पड़ी। पुलिस को देखकर जब लुटेरे कच्ची सड़क से भागने लगे, तब पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान उन्होंने रुपयों से भरा एक बैग फेंक दिया। इसमें लगभग 32 लाख रुपये रखे थे। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि भागते समय क्रिमिनलों ने बैग से लगभग नौ लाख रुपये निकाल लिए तथा बैग फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने अपने पहने कपड़े भी फाड़ दिए तथा बनियान में पर भाग निकले।