बिहारः शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पहुंचे मां वैष्णो देवी के दरबार
दिवंगत एक्स एमपी मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब मां वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करने गये हैं। पालकी में बैठे ओसामा का वहीं से फोटो सौशल मीडिया में वायरल हो रही है।
- पालकी में बैठ जयकारा ओसामा की फोटो वायरल
पटना। दिवंगत एक्स एमपी मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब मां वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करने गये हैं। पालकी में बैठे ओसामा का वहीं से फोटो सौशल मीडिया में वायरल हो रही है।
फोटो में ओसामा फोटो में ओसामा शहाब के दोस्त भी दिख रहे हैं। ओसामा शहाब दो दिन पहले शुक्रवार को माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे। मंदिर तक पहुंचने के लिए ओसामा शहाब ने पालकी का सहारा लिया। पालकी की सवारी करने के दौरान ओसामा के दोस्त भी उनके साथ दिख रहे हैं। दोस्तों के द्वारा ली गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ओसामा के साथ कटरा में उनके मित्र राहुल कुमार उर्फ बूटी, राजद नेत्री लीलावती गिरी के पुत्र उज्जवल गिरी, सत्यम सिंह, सोनू सिंह, मार्केंडेय भी गये थे।
उल्लेखनीय है कि मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही ओसामा शहाब एक्टिव हो गये हैं। अब उनकी मां वैष्णो देवी के प्रति आस्था दिखाती फोटो वायरल हो रही है। हाल ही में मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत खराब हो गई थी। अस्वस्थ होने के बाद उन्हें पटना के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। हिना का हाल जानने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक तेजस्वी यादव और लोजपा सांसद चिराग पासवान समेत कई बड़े लीडर हॉस्पीटल पहुंचे थे। अभी हिना स्वस्थ होकर सिवान लौट गई हैं। तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काटर रहे सीवान के एक्स एमपी मो शहाबुद्दीन की वर्ष 2021 की एक मई को सिवान के एक्स एमपी मो. शहाबुद्दीन का दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पीटल में निधन हो गया था। काफी कोशिशों के बावजूद शहाबुद्दीन के स्वजन उनके शव को पटना नहीं ला सके थे। अंत में दिल्ली में ही शव को दफन किया गया था।