बिहार: शाहनवाज हुसैन व मुकेश सहनी MLC बनेंगे, शाहनवाज को स्टेट गवर्नमेंट में मिल सकती बड़ी जिम्मेवारी

बीजेपी ने विधान परिषद उपचुनाव एक्स सेंट्रल मिनिस्टर सैयद शाहनवाज हुसैन को कैंडिडेट बनाया है। एनडीए की ओर से दूसरे कैंडिडेट पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी होंगे। 

बिहार: शाहनवाज हुसैन व मुकेश सहनी MLC बनेंगे, शाहनवाज को स्टेट गवर्नमेंट में मिल सकती बड़ी जिम्मेवारी
सैयद शाहनवाज हुसैन(फाइल फोटो)।
  • बीजेपी ने एमएलसी उप चुनाव चुनाव के लिए स्टेट के मिनिस्टर मुकेश साहनी और एक्स सेंट्रल मिनिस्टर को उतारा

पटना। बीजेपी ने विधान परिषद उपचुनाव एक्स सेंट्रल मिनिस्टर सैयद शाहनवाज हुसैन को कैंडिडेट बनाया है। एनडीए की ओर से दूसरे कैंडिडेट पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी होंगे। एक्स डिप्टी सीएम सीएम सुशील मोदी और विनोद नारायण झा के इस्तीफा देने के बाद से बिहार विधान परिषद की दो सीटें खाली हुई हैं। 
बीजेपी के दांव से जेडीयू सन्न
बीजेपी के सीनीयर लीडर व अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे सैयद शाहनवाज हुसैन पर बड़ा दांव खेला है। शाहनवाज ने लंबे समय तक सेंट्रल पॉलिटिक्स में दखल रखा है। लेकिन अब बीजोपी उन्हें बिहार की पॉलिटिक्स में ला रही है। ऐसा माना जा रहा है कि एमएलएसी का चुनाव जीतनेके बाद उन्हें बिहार गवर्नमेंट में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।जेडीयू एक सीट अपने कोटे के मिनिस्टर अशोक चौधरी के लिए लेना चाह रही थी।

बीजेपी ने खेला बड़ा दांव

शाहनवाज हुसैन एक्स पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के प्रिय नेताओं में शुमार रहे। उन्हें बेहद शांत, सौम्य और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है। बेदाग राजनीतिक कॅरियर और पार्टी नेतृत्व के हर फैसले पर साथ देने के गुण का फायदा उन्हें मिल सकता है। बीजेपी ने उन्हें विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बड़ा संदेश दिया है। अभी विधान परिषद और विधानसभा में भाजपा का कोई भी अल्पसंख्यक चेहरा नहीं है। पार्टी ने शाहनवाज हुसैन के जरिए तुरुप का पत्ता के रूप में इस्तेमाल किया है। आने वाले दिनों में बीजेपी अपने इस दांव से कई राजनीतिक समीकरण साधने का प्रयास करेगी।बीजेपी के दांव से जेडीयू सन्न रह गयी है। जेडीयू एक सीट पर अंदर-अदर दावा कर रही थी।