Bihar:सीतामढ़ी जिले के स्थापना दिवस समारोह, सिंगर बन गये DM रिची पांडे व SP मनोज कुमार
बिहार के सीतामढ़ी जिलेके डीएम रिची पांडे और एसपी मनोज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आजकल खूब चर्चा में है। इस वीडियो में एक आईएएस और एक आईपीएस अफसर का बिल्कुल नया चेहरा दिख रहा है। वीडियो में दोनों अफसर स्टेज पर प्रोफेशनल सिंगर की तरह गाना गाते दिख रहे हैं। मौका सीतामढ़ी जिले के स्थापना दिवस समारोह का है।
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलेके डीएम रिची पांडे और एसपी मनोज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आजकल खूब चर्चा में है। इस वीडियो में एक आईएएस और एक आईपीएस अफसर का बिल्कुल नया चेहरा दिख रहा है। वीडियो में दोनों अफसर स्टेज पर प्रोफेशनल सिंगर की तरह गाना गाते दिख रहे हैं। मौका सीतामढ़ी जिले के स्थापना दिवस समारोह का है।
यह भी पढ़ें:Atul Subhash Suicide:अतुल ने प्रसिडेंट-पीएम व सुप्रीम कोर्ट को भेजा था मेल
सीतामढ़ी के DM और SP ने क्या खूब गाया है ❤️pic.twitter.com/4feYPhO4Wx
— छपरा जिला ???????? (@ChapraZila) December 12, 2024
सीतामढ़ी जिला के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम में कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तूति दे समारोह के श्रोताओं का मनोरंजन कर रहे थे। दर्शक दीर्घा में सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडे, एसपी मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में अफसर और जन प्रतिनिधि समेत आमजन भी मौजूद थे। डीएम कलाकारों के गानों पर झूमते हुए खुद को रोक नहीं पाये। दर्शक दीर्घा उठे व मंच पर पहुंच माइक थाम लिया। उनके साथ युगलबंदी के लिए एसपी मनोज कुमार भी मंच पर पहुंच गये। फिर दोनों ने एक से बढ़ कर एक देशभक्ति गानों से ऐसा शमा बांधा कि माहौल बदल गया।
डीएम व एसपी ने अपने गानों से जमकर तालियां भी बटोरी
डीएम रिची पांडे और एसपी मनोज कुमार ने बॉर्डर फिल्म का प्रसिद्ध गाना संदेशे आते हैं भी गाया। गाने पर दोनों अफसरों के सधे हुए सूर पर दर्शक झूम उठे। इस गाने के बोल पर कई लोग भावुक हो गये। दोनों अफसरों की जुगलबंदी को देखकर समारोह उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर बधायी दी। रिची पांडे पहले भी गाना गाकर वायरल हो चुके हैं। पटना में डीडीसी रहते उन्होंने एक बेहतरीन गीत गाया था जिसका वीडियो वायरल हुआ था। एक बार फिर गाना गाकर डीएम साहब चर्चा में हैं।