Uttar Pradesh: कानपुर ACP मोहसिन पर झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, IIT छात्रा की कंपलेन पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस सर्विस के सीनियर अफसर और कानपुर के एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आईआईटी छात्रा की कंपलेन पर मोहसिन के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

Uttar Pradesh: कानपुर ACP मोहसिन पर झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, IIT छात्रा की कंपलेन पर FIR दर्ज
मोहसिन खान (फााइल फोटो)।
  • आरोप के बाद पुलिस अफसर डीजीपी हेडक्वार्टर भेजे गये
  • विभाग से अनुमति लेकर पुलिस अफसर भी कर रहा है पढ़ाई
  •  खुद को अविवाहित बता शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस सर्विस के सीनियर अफसर और कानपुर के एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आईआईटी छात्रा की कंपलेन पर मोहसिन के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। आरोप की जांच के लिए एसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए एसीपी मोहसिन खान को तत्काल पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Bihar:सीतामढ़ी जिले के स्थापना दिवस समारोह, सिंगर बन गये DM रिची पांडे व SP मनोज कुमार

आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रही छात्रा ने कलक्टरगंज कोतवाली में पोस्टेड एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण के आरोप लगाये हैं। मोहसिन खान भी आईआईटी से पीएचडी कर रहे हैं। छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकी बढ़ायी। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये। जब उसने शादी करने के लिए दबाव बढ़ाया तो मोहसिन ने धमकाना शुरू कर दिया। इस बीच यह भी पता चला कि मोहसिन शादीशुदा है। छात्रा की कंपलेन पर गुरुवार को एसीपी के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

आरोपों के बाद एसीपी को कमिश्नरेट से ट्रांसफर कर डीजीपी हेडक्वार्टर से संबद्ध किया गया है। उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी हो सकती है। जानकार सोर्सेज का कहना है कि पीड़ित छात्रा ने विभाग के शिक्षकों और सीनीयर पुलिस अफसरों को को मामले की जानकारी दी है। आरोप यह भी है कि आरोप सार्वजनिक होने के बाद से पुलिस अफसर पीड़िता को मानसिक तौर पर बीमार बता रहा है। इंस्टीच्युट के शिक्षकों और छात्रों के बीच यह मामला तूल पकड़ रहा है। इस संबंध में एक दो दिनों में और सबूत सामने लाने के दावे किए जा रहे हैं।

एसीपी का कहना है कि ह विभागीय अनुमति लेकर उक्त संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं। उन पर लगाये गये आरोपों की उन्हें जानकारी नहीं है। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने मीडिया सेब ताया- “आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर झांसा देकर यौन शोषण करनेका आरोप लगाया है। छात्रा से तहरीर प्राप्त कर कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गयी है। इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जा रही है जिसको एसीपी, ट्रैफिक अर्चना लीड करेंगी।

बताया जाता है कि एसीपी मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। आईआईटी छात्रा से एसीपी की मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान दोनों में आगे नजदीकियां बढ़ीं। छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से कंपलेन की थी जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को मौके पर जांच के लिए भेजा था। मोहसिन खान के खिलाफ लगे आरोप प्रारंभिक जांच में सही लगने के बाद कमिश्नर के आदेश पर कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में मोहसिन पर रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज किया गया है।  

लखनऊ निवासी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। मोहसिन नेएक जुलाई 2015 को यूपी पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। कानपुर में मोहसिन 12 दिसंबर 2023 से पोस्टेड हैं। इससे पहले मोहसिन की तीन-तीन साल की पोस्टिंग आगरा और अलीगढ़ में रही है।