बिहार:रुपेश सिंह मर्डर केस के छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, तेजस्वी व पप्पू का स्टेट गवर्नमेंट पर गंभीर आरोप
राजधानी पटना के पुनाईचक में मंगलवार 12 जनवरी की शाम हुई इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की मर्डर मामले में बिहार पुलिस की हाथ खाली है। घटना के छह दिन बाद भी पुलिस पूछताछ व कथित रेड के नाम पर हवा में तीर चला रही है।
- तेजस्वी ने कहा- रूपेश की मर्डर में किसी बड़े शख्स का हाथ
- पप्पू यादव का आरोप, ठेकेदारों, नेताओं और अधिकारियों के इशारे पर हुई रूपेश की मर्डर
- लव-कुश समीकरण मजबूत करने के कोशिश में एक जाति विशेष की हो रही है अनदेखी !
पटना। राजधानी पटना के पुनाईचक में मंगलवार 12 जनवरी की शाम हुई इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की मर्डर मामले में बिहार पुलिस की हाथ खाली है। घटना के छह दिन बाद भी पुलिस पूछताछ व कथित रेड के नाम पर हवा में तीर चला रही है। सीधे सीएम नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद भी इस मामले में पटना की पुलिस अब तक बहुत ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
पुलिस रेड में अलग-अलग जगहों से नो संदिग्धों को कस्टडी में लेकर छानबीन की जा रही है। एसआइटी की टीम मोबाइल के कॉल डिटेल्स से जुड़ी जानकारी व टेंडर से जुड़े एक डिपार्टमेंट कुछ लोगों से पूछताछ की है। पटना व दो अन्य जिलों से शूटर हायर करने के कनेक्शन की तार जुड़ रही है।
संदिग्धों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
पुलिस ने मर्डर के तुरंत बाद पुलिस ने रूपेश की कार से मोबाइल जब्त किया था। कॉल डिटेल्स और मैसेज चैटिंग के दौरान बेसिक बातचीत को भी एसआइटी ने गंभीरता से लिया है। पुनाईचक, कंकड़बाग, दीघा और राजा बाजार में दबिश के बाद पुलिस नौ संदिग्धों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। एसआइटी ने पूछताछ के लिए गुप्त ठिकाना बनाया है। वहां अब तक कई लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है।
टेंडर के विवाद के एंगल पर भी जांच
एसआइटी की एक टीम ने टेंडर या रुपये के लेनदेन को लेकर एक गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में दबिश दी थी। हालांकि एसआइटी के अफसर इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। कहा जा रहा है कि मर्डर के पीछे पटना और दो अन्य जिलों से कनेक्शन जुड़ रहे हैं। ऐसी भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो न हो शूटर इन्हीं तीनों जिलों से हायर किये गये हैं।दो टीमें एयरपोर्ट, राजा बाजार से लेकर अपार्टमेंट के बीच एवीडेंस जुटा रही हैं। दो टीमें दिल्ली और यूपी से भी लौट आई हैं। एक टीम गोवा भी गई थी। छपरा उनके पैतृक गांव पहुंचकर भी कुछ लोगों से पूछताछ हो चुकी है। बेगूसराय और वैशाली में भी कुछ लोगों से पूछताछ हुई। पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य हाथ लगे हैं, जिससे जांच अब सही दिशा में चलने की बात कही जा रही है।
धुंधले फुटेज से सुराग हासिल करने की कोशिश
छह जगह सीसी कैमरे के फुटेज में बाइक से भागते शूटर दिखे रहे हैं। लेकिन रात होने की वजह से बहुत स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह कौन सी बाइक थी? हालांकि, बाइक कहां-कहां से गुजरी, एसआइटी वहां घूम चुकी है। बताया जाता है कि बाइक को कहीं पटना में ही पार्क कर दिया गया या छिपा दिया गया। जिस फुटेज में बाइक और संदिग्ध दिख रहे हैं, उनसे कपड़े और जूतों की पहचान के लिए फुटेज को एक लैब में भेजा गया है।
तेजस्वी व पप्पू ने लगाये गंभीर आरोप
नेता प्रतिपक्ष व तेजस्वी यादव ने कहा है कि रुपेश मर्डर में किसी बड़े शख्स यहां तक कि मिनिस्टर का हाथ भी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच सही ढ़ंग से नहीं कर रही है। आशंका है कि पुलिस किसी प्रेशर में हैं। इससे सही आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे हैं। जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की मर्डर के तार बड़े-बड़े लीडर्स, अफसरों और माफियाओं से जुड़े हुए हैं। बड़े ठेकेदारों, नेताओं और अधिकारियों के इशारे पर रूपेश सिंह की मर्डर करवाई गयी। इसकी पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए।
जीतन राम मांझी ने भी सरकार को घेरा, विधानसभा अध्यक्ष ने किया बचाव
रुपेश मर्डर मामले में एक्स सीएम जीतन राम मांझी ने सरकार को इस मामले पर सीख दी है।जीतन राम मांझी ने सुंदर कांड की पंक्तियां ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुलिस पर एक्शन लेने को कहा है। हम चीफ मांझी ने ट्वीट में लिखा- 'सुंदरकांड में मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने कहा है, विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब, बिन भय होय न प्रीत...।' मांझी ने लिखा- नीतीश जी बिहार के आपराधिक वारदातों को ध्यान में रखकर अब इन पंक्तियों को चरितार्थ करने की आवश्यकता है।
सरकार ने गंभीरता से लिया: विजय सिन्हा
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को छपरा के सवरी जलालपुर जाकर रूपेश सिंह के स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ एमपी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं एमएलए डॉ. सीएन गुप्ता भी थे। विजय सिन्हा ने कहा कि रूपेश की मर्डर स्तब्ध करने वाली है। वह सरल स्वभाव के मिलनसार इंसान थे। मेरी पूरी संवेदना परिवार के साथ है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने दावा किया कि अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे और उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार रूपेश के परिवार के साथ है।
सुशासन बाबू पर ब्रह्मर्षियों की अनदेखी का आरोप
रुपेश कुमार सिंह की मर्डर के छह दिन बाद भी पुलिस एक्शन का नतीजा सिफर होने से बिहार में एक वर्ग विशेष के लोगों में खासा आक्रोश है। सोशल मीडिया पर ब्रह्मर्षि परिवार से जुड़े ग्रुप रुपेश मर्डर के बाद तरह-तरह के स्लोगन चल रहे हैं। बिहार में बहार मर रहा है भूमिहार। लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इस जाति बहुल इलाके में दूसरे समुदाय को टिकट देने, नालंदा गैंगरेप, अरवल में जमीन विवाद में मर्डर आदि मामले में स्टेट गवर्नमेंट की अनदेखी पर प्रतिक्रियाएं आ रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि जिस वर्ग में सुशासन बाबू को सत्ता में लाने में अहनम भूमिका निभायी उसे पिछली गवर्नमेंट की तरह कापी पीछे कर दिया गया है। बिहार में डीएम हो या एसपी, डीएसपी हो या थानेदार सबकी पोस्टिंग में पूरी तरह से उपेक्षा हो रही है।