बिहार: नालंदा में भीड़ में CM नीतीश के सामने पहुंच गया छठी क्लास का स्टूडेंट सोनू, कहा-पापा व मास्टर की पोल खोली
बिहार में नालंदा में शनिवार को छठी क्लास के स्टूडेंट सोनू कुमार की सीएं नीतीश कुमार से चंद सेकेंड की बातें खूब चर्चा में है। 12 साल के सोनू ने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद मांगा। पिता के शराब पीने की शिकायत की। सरकारी स्कूल में पढ़ाई के हालत बता शिक्षक की पोल खोल दी।
- अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद मांगा
- पिता के शराब पीने की शिकायत की
- सरकारी स्कूल में पढ़ाई के हालत भी बता दिए
पटना। बिहार में नालंदा में शनिवार को छठी क्लास के स्टूडेंट सोनू कुमार की सीएं नीतीश कुमार से चंद सेकेंड की बातें खूब चर्चा में है। 12 साल के सोनू ने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद मांगा। पिता के शराब पीने की शिकायत की। सरकारी स्कूल में पढ़ाई के हालत बता शिक्षक की पोल खोल दी।
त्रिपुरा : बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट माणिक साहा होंगे नये सीएम, बिप्लब देब ने दिया इस्तीफा
सीएम नीतीश कुमार अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि पर नालंदा के कल्याण विगहा पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद नीतीश लोकल लोगों की समस्या सुन रहे थे। इसी दौरान भीड़ से निकलकर हरनौत ब्लॉकके नीमा कोल निवासी रणविजय यादव का पुत्र सोनू कुमार सीएम के सामने पहुंच गया। छठी क्लास में पढ़ने वाला सोनू अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद मांगा। उसने पिता के शराब पीने की शिकायत की। सरकारी स्कूल में पढ़ाई के हालत भी बता दिए। सोनू की बात सुन सीएम मुस्कुराए। सोनू की हिम्मत की तारीफ की। सीएम ने प्रभारी डीएम सह डीडीसी वैभव श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि बच्चे की समस्या को देखा जाए। डीडीसी ने सरथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर कुमार से कहा है कि आप सोनू को लेकर किसी भी कार्य दिवस पर हमारे ऑफिस में आइए।
साइकिल से सीएम के कार्यक्रम में पहुंच गया बच्चा
सीएम नीतीश कुमार शनिवार को अपनी पत्नी कुमारी मंजू सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव कल्याण बिगहा आए थे। श्रद्धांजलि देने के बाद वे गांव के शोक संतप्त तीन परिवारों से मिले। उसके बाद मिडिल स्कूल कैंपस में लोकल लोगों से मिल उनकी समस्याएं सुन रहे थे। सोनू कुमार को सीएम के आने की जानकारी मिल गई। सोनू साइकिल से कार्यक्रम स्थल पहुंच गया। यहां सीएम से मिलने में उसे सुरक्षा कारणों से दिक्कत हो रही थी। उसकी नजर उसकी पंचायत की मुखिया निर्मला देवी के पति रवि शंकर कुमार पर पड़ी। रविशंकर की मदद से सोनू सीएम के सामने पहुंच गया।
सर मेरे पापा शराब पीते हैं
सोनू ने डीडीसी व डीएसपी की मौजूदगी में सीएम से कहा कि मेरे पिता दही बेचते हैं। उससे जो आमदनी होती है उसे शराब पीने में खर्च कर देते हैं। सोनू ने बताया कि मैं विवश होकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए अपने से छोटी कक्षा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता हूं। सीएम से उसने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है। शिक्षक देर से स्कूल आते हैं। गप्पेमार कर निकल जाते हैं। खुद शिक्षकों को अंग्रेजी नहीं आती। सोनू ने सीएम से अंग्रेजी मीडियम स्कूल में नाम लिखाने का भी आग्रह किया।
डीएम बनना चाहता है सोनू
मुखिया पति रवि शंकर ने बताया कि पिछले साल पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान बच्चे से मुलाकात हुई थी। सोनू मेधावी है। वह हरनौत के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। फीस जमा नहीं करने के कारण स्कूल प्रबंधन ने उसे छठी क्लास की एनुअल एग्जाम में शामिल नहीं कराकर नाम काट दिया। वह आगे की पढाई जारी रखना चाहता है। उसकी चाहत पढ़-लिखकर डीएम बनने की है। पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए गांव में ही चौहरमल बाबा के मंदिर पर पांचवीं क्लास तक के 40 बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है।
पहले भी सीएम से मिलने का किया था प्रयास
छठी क्लास का स्टूडेंट सोनू पांचवीं तक के बच्चों के लिए सोनू सर कहलाता है। सोनू सीएम नीतीश कुमार से शनिवार को दूसरे प्रयास में मिल पाया। कल्याण बिगहा से पहले वह कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान बीते 17 मार्च को हरनौत में सीएम से मिलने पहुंचा था। संवादस्थल पर अधिक भीड़ होने के कारण उसकी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था।