बिहार: शराबबंदी में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, जागरूकता अभियान भी चलेगा: सीएम नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी को और सख्त किया जायेगा। सीएम ने कहा कि शराबबंदी में खलल डालने वालों को बख्शेंगे नहीं। चाहे वह धंधेबाज हों या फिर अफसर या कर्मचारी। हमने चीफ सेकरेटरी और डीजीपी को एक-एक चीज पर नजर रखने का निर्देश दिया है। किस स्तर पर कौन लापरवाही कर रहा है, यह देखें और कार्रवाई करें। सीएम नीतीश कुमार ने जनता के दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
- शराबबंदी को और सख्त करने की तैयारी
- सीएम 16 नवंबर को करेंगे मीटिंग
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी को और सख्त किया जायेगा। सीएम ने कहा कि शराबबंदी में खलल डालने वालों को बख्शेंगे नहीं। चाहे वह धंधेबाज हों या फिर अफसर या कर्मचारी। हमने चीफ सेकरेटरी और डीजीपी को एक-एक चीज पर नजर रखने का निर्देश दिया है। किस स्तर पर कौन लापरवाही कर रहा है, यह देखें और कार्रवाई करें। सीएम नीतीश कुमार ने जनता के दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
नई दिल्ली: उपहार सिनेमा अग्निकांड: सुबूतों से छेड़छाड़ के दोषी अंसल बंधुओं को सात-सात साल की सजा
सीएमने कहा कि वे 16 नवंबर की समीक्षा बैठक में एक-एक जिले की स्थिति को देखेंगे। उन्होंने कहा कि कहां और किससे गलती हो रही है इन सब का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा। कुछ लोग तो गड़बड़ी करते ही हैं। इसलिए एक्शन तो तेजी से होगा ही ही। साथ ही शराबबंदी को लेकर फिर से एक बार जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। लोगों को फिर बताया जायेगा कि आखिर क्यों वे शराब का सेवन करते हैं, यह बहुत ही खराब चीज है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी हमारी जिम्मेदारी है तो हम करेंगे। सीएम ने कहा कि शराब कितनी बुरी चीज है। महिलाओं की शिकायत के बाद सर्वसम्मति से शराबबंदी का निर्णय लिया गया।
नीतीश ने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा
नीतीश कुमार ने नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सबलोग की रजामंदी के बाद शराबबंदी का फैसला हुआ था। विधानसभा और विधानमंडल में सबलोगों ने एकजुट होकर इस फैसले का समर्थन किया। लेकिन आज लोग केवल बयान देते हैं। शिकायत क्यों नहीं करते अगर ऐसी बात कहीं सामने आती है तो। नीतीश कुमार ने तेजस्वी का बिना नाम लिए कहा कि दुख होता है, लोग तरह-तरह का बयान देते हैं। केवल बयान क्यों देते हैं, वे शराब के धंधेबाजों को पकड़वाते क्यों नहीं हैं? अगर आपको लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ कर रहा है तो सूचना दीजिए। अखबार में कुछ लोग बयान दे देता है कि हमने लिख दिया है मुख्यमंत्री को। अरे क्या लिख दिया है? मुख्यमंत्री क्या बनाये हुए थे आपको? इतना सबकुछ के बाद भी कुछ ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई तो यह अपनी समझ होनी चाहिए।
विपक्ष से शराबबंदी को और प्रभावी बनाने में सहयोग करने की अपील
सीएम ने विपक्ष से शराबबंदी को और प्रभावी बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसका फैसला सर्वसम्मति से हुआ था। यह कोई मेरा निजी चीज नहीं है। यह सार्वजनिक चीज है। सबके हित की चीज है। पर, आज हमारी जिम्मेदारी है तो जरूर हमलोग कार्रवाई करेंगे और कर भी रहे हैं। सबसे आग्रह है कि जहां कहीं भी शराब के धंधे की जानकारी हो तो वे तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा कि जिलो में निरंतर कार्रवाई हो रही है और शराब पकड़ी जा रही है। पर, जिन जिलों को पार करके दूसरे जिले में यह पहुंच रही है, यह भी देखा जायेगा। आखिर दो या चार जिलों को यह पार कैसे कर गई? ऐसे मामलों पर भी कार्रवाई होगी कि समय रहते जिला ने एक्शन क्यों नहीं लिया। सीएम ने कहा कि सबलोग एकजुट होकर खड़ा होकर संकल्प लिये थे। इसको भूलना नहीं चाहिए। वो पावर में थे और जो पावर में नहीं थे, वो भी दोनों सदनों में शराबबंदी में साथ दिये। बाद में हमारी दोस्ती फिर हो गई और एनडीए सत्ता में आ गया। जो साथ में हैं वो पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। पर, जो पहले साथ में थे वो सिर्फ बयान देने में क्यों लगे हैं? सीएम ने आपको क्या बनाया था? उन्होंने कहा कि सबको सहयोग करना चाहिए। जो पहले साथ थे वे आज केवल बयान देने में लगे हुए हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं
सीएम नीतीश कुमार जनता के दरबार में सोमवार को 160 मामले पहुंचे। औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड स्थित कोटवारा गांव से पहुंचे एक युवक ने कहा कि स्कूल की जमीन पर कब्जा कर उस पर शौचालय नहीं बनाने दिया जा रहा। सीएम ने तुरंत संबंधित अफसरको निर्देश दिया कि तुरंत देखिए कौन स्कूल बनाने नहीं दे रहा।
भोजपुरी गाने में अश्लीलता रोकने का आग्रह
बक्सर से पहुंचे एक युवक ने सीएम से आग्रह किया कि भोजपुरी गाने और फिल्मों में अश्लीलता बड़े स्तर पर है। इसे रुकवाएं। यह खुलेआम है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अफसर को इस पर कार्रवाई का निर्देश दिया।प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की कई शिकायतें जनता दरबार में पहुंची। सभी 2019 से संबंधित थे। सीएम ने तुरंत संबंधित महकमे को इसे देखने का निर्देश दिया।
अब तक शुरू हो पाया है बिक्रम का ट्रामा सेंटर
बिहटा से आये एक युवक ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जिस समयपीएम थे, उसी वक्त पटना के बिक्रम में ट्रामा सेंटर का निर्माण हुआ। अभी तक यह आरंभ नहीं हो पाया है। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के सीनीयर अफसरों को इस दिशा में उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
मेरिट से अधिक नंबर आने के बाद भी फाइनल लिस्ट में नाम नहीं
आरा से आये एक व्यक्ति ने यह शिकायत रखी कि उसे दरोगा बहाली की एग्जाम में मेरिट से ज्यादा अंक आए। इसके बावजूद उसका फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया। सीएम ने संबंधित विभाग को इसे देखने को कहा।
मेरे नाम की लड़की के अकाउंट में चली गई मेरी प्रोत्साहन राशि
गोपालगंज से आई एक लड़की ने कहा कि उसने इंटर पास की है। उसके प्रोत्साहन राशि को उसी के स्कूल में दूसरी लड़की के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित कर दिया गया है। वह लड़की मेरे नाम की ही है।