बिहार: RRB-NTPC एग्जाम के रिजल्ट को लेकर तीसरे दिन भी स्टूडेंट्स का बवाल, प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग
RRB-NTPC एग्जाम के रिजल्ट को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी बिहार के पटना सहित कई जिलों में स्टेशन व रेलवे लाइन पर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन जारी पटना-गया रेल रूट पर 10 घंटे तक परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा। गया में खड़ी ट्रेन की तीन बोगी में आग लगा दी। रेलवे बोर्ड ने NTPC और लेवल वन एग्जाम पर फिलहाल रोक लगा दी है। रेल मिनिस्ट्री ने एक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है। हाइ लेवल कमेटी एग्जाम में पास और फेल हुए कैंडिडेट्स की शिकायत को सुनेगी। और इसकी रिपोर्ट रेल मिनिस्ट्री को सौंपेगी। इसके बाद रेल मिनिस्टरीआगे का निर्णय लेगा। फिलहाल मिनिस्टरी ने रेलवे एग्जाम पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय कि देशभर में 1.26 करोड़ स्टूडेंट्स के लिए आवेदन किया था।
- घंटो परिचालन प्रभावित
- रेलवे ट्रैक पर ही तिरंगा फहराकर गाया राष्ट्रगान
पटना। RRB-NTPC एग्जाम के रिजल्ट को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी बिहार के पटना सहित कई जिलों में स्टेशन व रेलवे लाइन पर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन जारी पटना-गया रेल रूट पर 10 घंटे तक परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा। गया में खड़ी ट्रेन की तीन बोगी में आग लगा दी। रेलवे बोर्ड ने NTPC और लेवल वन एग्जाम पर फिलहाल रोक लगा दी है। रेल मिनिस्ट्री ने एक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है। हाइ लेवल कमेटी एग्जाम में पास और फेल हुए कैंडिडेट्स की शिकायत को सुनेगी। और इसकी रिपोर्ट रेल मिनिस्ट्री को सौंपेगी। इसके बाद रेल मिनिस्टरीआगे का निर्णय लेगा। फिलहाल मिनिस्टरी ने रेलवे एग्जाम पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय कि देशभर में 1.26 करोड़ स्टूडेंट्स के लिए आवेदन किया था।
पटना के महेंद्रू घाट के रिजर्वेशन काउंटर को कराया बंद
एक्स एमपी पप्पू यादव के साथ पहुंचे स्टूडेंट्स ने पटना के महेंद्रू घाट के रिजर्वेशन काउंटर को बंद करा दिया। सीनीयर के हस्तक्षेप के बाद काउंटर खोला गया। मसौढ़ी स्टेशन पर भी दिनभर रुक-रुक कर प्रदर्शन जारी रहा। रेलवे व लोकल प्रशासन के अफसर स्टूडेंट्स को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा बनाई गई हाईलेवल कमेटी की जानकारी देते रहे, वाबजूद स्टूडेंट ट्रैक पर डटे रहे। जहानाबाद और गया में लाठीचार्ज कर लाइन को खाली कराया गया। गया-पटना लाइन से गुजरने वाली आठ पैसेंजर तथा कोशी एक्सप्रेस को कगैंसिल करना पड़ा। पटना-रांची जनशताब्दी सहित कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया गया। जनशताब्दी को बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया होते हुए चलाया गया।
गया में बवाल से 14 ट्रेनें कैंसिल, सात घंटे तक रास्ते में रुकी रहीं एक्सप्रेस गाड़ियां
आक्रोशित स्टूडेंट्स ने गया जंक्शन पर ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े । गया में सिटी एसपी राकेश कुमार स्टूडेंट्स से वार्ता कर रहे थे तभी एक दूसरे दल ने बगल में खड़ी ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगा दिया। इसे वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। पुलिस ने बलप्रयोग कर सभी को ट्रैक से खदेड़ दिया। शाम में जाकर परिचालन सामान्य हुआ। जहानाबाद, समस्तीपुर, रोहतास समेत कई इलाकों में स्टूडेंट्स रेलवे ट्रैक पर उतर नारेबाजी किया। प्रदर्शन की वजह से कई जगहों पर ट्रेन खड़ी हो गईं थी।पटना गया के अलावा, पटना क्यूल और गया धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन नहीं हो सका। आंदोलन के कारण लंबी दूरी की आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट से चली। ट्रेनों का अस्त-व्यस्त परिचालन के कारण यात्री काफी परेशान रहे। गया से पटना के बीच चलने वाली 03353 पटना-गया पैसेंजर, 03275 पटना-गया पैसेंजर, 03212 गया-गया पैसेंजर व 03338 गया-पटना पैसेंजर रद्द रही। 03270 गया-पटना पैसेंजर, 03373 पटना-गया पैसेंजर, 03264 गया-पटना पैसेंजर, 03337 पटना-गया पैसेंजर 03269 पटना-गया पैसेंजर, 03613 पटना-गया पैसेंजर 03355 कियूल-गया पैसेंजर रद्द रही। साथ ही गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द कर दिया गया।
अपने हक़ का रोज़गार माँगने के लिए डबल-इंजन सरकार ने किया डबल अत्याचार।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2022
मेरा भारत ऐसा नहीं था!#Patna #JusticeForStudents pic.twitter.com/6oylVv11N9
सात घंटे तक रुकी रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
आंदोलन के कारण गया जंक्शन से होकर चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेने विभिन्न स्टेशनों पर घंटों रुकी रहीं। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर करीब रुकी रही।अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पहाड़पुर स्टेशन पर सात घंटे रुकी रही। डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर, हमसफर एक्सप्रेस सासाराम स्टेशन पर, श्रमजीवी एक्सप्रेस गया जंक्शन पर, हटिया-पूर्णिया कोर्ट बंधुआ स्टेशन पर, आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस गुरपा स्टेशन पर घं रुकी रही।
रेलवे ट्रैक पर ही तिरंगा फहराकर गाया राष्ट्रगान
अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2022
जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है,
गणतंत्र था, गणतंत्र है!#JusticeForStudents pic.twitter.com/9rK8I3CEox
पटना-गया रेल रूट के जहानाबाद स्टेशन पर सुबह सात बजे से ही स्टूडेंट रेलवे ट्रैक जामकर बैठ गये थे। गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत की आवाज स्टेशन पर आ रही थी। आक्रोशित स्टूडेंट इन गीतों की धुन पर वंदे मातरम्, भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहें, छात्र एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगा रहे थे। सुबह 7:30 बजे बजे छात्रों का एक दल सभी शांत कराकर राष्ट्रगान के लिए तैयार होने को कहा। तिरंगा झंडा रेवले ट्रैक पर लाया गया और छात्रों ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान वहां मौजूद रेलकर्मी, जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल भी छात्रों के साथ राष्ट्रगान में शामिल हुए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस एमपी राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया।