बिहार: नालंदा के सोनु कमार से सुशील मोदी ने की मुलाकात, तेज प्रताप ने वीडियो कॉल से की बात
बिहार के सीएम सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई में मदद के लिए गुहार लगाने वाला नालंदा के 11 साल का बच्चा सोनू कुमार की चर्चा देशभर में है। वह काफी फेमस ङो चुका है। बॉलीवुड भी सोनू की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। राज्यसभा एमपी सुशील कुमार मोदी ने सोनू के घर जाकर मुलाकात की। वहीं आरजेडी एमएलए तेज प्रताप यादव ने सोनू से वीडियो कॉल के जरिये बात की।
- सुशील मोदी ने सोनू का नवोदय विद्यालय में एडमिशन का किया वादा,दो हजार रुपये प्रतिमाह देंगे
- आर्थिक मदद के लिए सोनू का बैंक अकाउंट खुलवाया गया
पटना। बिहार के सीएम सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई में मदद के लिए गुहार लगाने वाला नालंदा के 11 साल का बच्चा सोनू कुमार की चर्चा देशभर में है। वह काफी फेमस ङो चुका है। बॉलीवुड भी सोनू की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। राज्यसभा एमपी सुशील कुमार मोदी ने सोनू के घर जाकर मुलाकात की। वहीं आरजेडी एमएलए तेज प्रताप यादव ने सोनू से वीडियो कॉल के जरिये बात की।
झारखंड: प्रवीण सिंह व ताला मरांडी की बीजेपी में वापसी, दीपक व बाबूलाल ने दिलायी पार्टी की सदस्यता
तेज प्रताप यादव ने वीडिओ कॉल से बातचीत में खुद को सोनू का फैन बताया। सोनू ने तेज प्रताप यादव से मदद की भी मांग की। तेज प्रताप यादव ने उसके भविष्य को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सोनू ने उससे असहमति जता दी। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव और सोनू के बीच वीडियो कॉल के जरिये हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि सोनू ने पूछा कि आप कब आ रहे हैं तो तेजप्रताप ने कहा कि जब वो बुलाए, वो आ जायेंगे। तेजप्रताप यादव ने सोनू को जनशक्ति परिषद का सदस्य बनने का भी ऑफर दिया।कहा कि तुम बहुत बहादुर हो और बोल्ड हो।
हम तुम्हारे फैन हो गये
तेजप्रताप यादव ने सोनू से कहा कि हम तुम्हारे फैन हो गये हैं। तुम बिहार के स्टार हो। सोनू ने तेज प्रताप से भी गुहार लगायी कि वो उसका एडमिशन करा दे। स्कूल जाकर वो पढ़ाई करना चाहता है। तेजप्रताप ने उसे भरोसा जताया कि वो हर हाल में उसका एडमिशन स्कूल में करायेंगे। तेज प्रताप ने यह भी पूछ लिया कि वो भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है या इंजीनियर? इसपर सोनू ने ने तेज प्रताप से कहा कि वो आइएएस बनना चाहता है। यह सुनकर तेज प्रताप यादव ने कह दिया कि तुम आइएएस बनना और मेरे अंडर में आ जाना जब हम बिहार सरकार में आयेंगे। तबतक तुम आइएएस भी बन जाओगे। सोनू ने कहा कि वो किसी के अंडर में काम नहीं कर सकता। लेकिन धन्यवाद दे सकता है।
सुशील मोदी ने सोनू का नवोदय विद्यालय में एडमिशन का किया वादा
बीजेपी एमपी सुशील कुमार मोदी सोनू कुमारसे मिलने नालंदा जिला अंतर्गत आने वाले गांव नीमाकौल पहुंचे। उन्होंने सोनू से बातचीत की और मिठाई खिलाकर अंगवस्त्र देकर उसका सम्मान किया। सोनू ने पढ़ाई के लिए स्कूल में एडमिशन कराने की बात की। सुशील मोदी ने सोनू को भरोसा दिलाया कि वो उसका एडमिशन नवोदय विद्यालय में करायेंगे। उन्होंने सोनू को प्रत्येक माह दो हजार रुपये का आर्थिक सहयोग करने का भी वादा किया। सुशील मोदी सोनू के मैट्रिक की पढ़ाई तक हर माह दो हजार रुपये की आर्थिक मदद करेंगे। मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।