झारखंड: प्रवीण सिंह व ताला मरांडी की बीजेपी में वापसी, दीपक व बाबूलाल ने दिलायी पार्टी की सदस्यता
बिहार के एक्स एमएलएसी प्रवीण सिंह और झारखंड के एक्स एमएलए एवं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी की बीजेपी में वापसी हो गयी है। बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में प्रवीण सिंह व ताला मरांडी बीजेपी में शामिल हुए।
रांची। बिहार के एक्स एमएलएसी प्रवीण सिंह और झारखंड के एक्स एमएलए एवं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी की बीजेपी में वापसी हो गयी है। बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में प्रवीण सिंह व ताला मरांडी बीजेपी में शामिल हुए।
ताला मरांडी बीजेपी के झारखंड प्रसिडेंट भी रह चुके हैं। प्रवीण सिंह बीजेपी छोड़ जेवीएम में गये थे। इसके बाद जेडीयू ज्वाइन किया था। प्रवीण ने कुछ दिन पहले जेडीयू से इस्तीफा दिया है। ताला मरांडी बोरियो से एमएलए रह चुके हैं। वह एक बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। बेटे की नाबालिक लड़की से शादी के मामले को लेकर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी जॉइन कर ली थी, लेकिन वे चुनाव हार गये थे। प्रवीण व ताला के साथ दर्जनों नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा।
इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि ताला मरांडी और प्रवीण सिंह के बीजेपी में आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस राज्य के माटी की पार्टी है, जो भी इस पार्टी में एक बार आ गया वह दूसरी पार्टी में आसानी से एजस्ट नहीं कर पाता। उन्होंने कहा किझारखंड राज राज रावण राज्य की तरह चल रहा है। यहां हो रहे अन्याय के खिलाफ हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी है।
.प्रवीण और ताला ने सही समय पर किया सही निर्णय: बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है, जो देश और समाज की चिंता करती है। बाकी पार्टियां अपने और अपने परिवार की चिंता करते हैं। प्रवीण सिंह और ताला मरांडी ने सही समय पर सही निर्णय किया है। इनके आने से पार्टी काफी मजबूत होगी।प्रवीण सिंह ने कहा कि बहुत दिनों तक पार्टी से दूर रहे, लेकिन वे बीजेपी से वैचारिक रूप से जुड़े रहे। एक बार फिर बीजेपी में शामिल होकर सुकून मिल रहा है कि अपने घर में लौट चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जायेगी उसका ईमानदारी से निर्वहण करेंगे।पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झारखंड का निर्माण किया है। इसलिए राज्य के बारे में हमें सबसे ज्यादा सोचना होगा।