बिहार: राबड़ी आवास में तेजप्रताप की अनदेखी, तेजस्वी ने बात करने से किया इनकार, गुस्से में निकल गये लालू के लाल
RJD में चल रहे घमासान में अब डैमेज कंट्रोल की गुंजाइश नहीं दिख रही है।विवाद के बाद पहली बार राबड़ी आवास पर शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव कुछ ही देर बाद गुस्से में बाहर निकल गये। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके भाई से बात करने से संजय यादव ने रोका।भाई से बात नहीं करने दिया।
- तेजस्वी से मिलने से रोका गया,जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे
- तेजप्रताप को लेकर तेजस्वी ने कही बड़ी बात, बड़े भाई हैं,सम्माैन करते हैं लेकिन...
- तेजप्रताप को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं तेजस्वी
- लालू से भी तेज प्रताप को राहत की उम्मीद नहीं
पटना। RJD में चल रहे घमासान में अब डैमेज कंट्रोल की गुंजाइश नहीं दिख रही है। विवाद के बाद पहली बार राबड़ी आवास पर शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे तेजप्रताप यादव कुछ ही देर बाद गुस्से में बाहर निकल गये। उन्होंलने कहा कि उन्हेंद उनके भाई से बात करने से संजय यादव ने रोका।भाई से बात नहीं करने दिया।
राबड़ी से गुस्से में बाहर आये वतेज प्रताप अपने आवास चले गये।अब उन्हों ने जनता दरबार लगाने की घोषणा की है।राबड़ी आवास से लगभग आधे घंटे बाद गुस्सा होकर बाहर निकले तेजप्रताप ने तेजस्वीे यादव के सलाहकार संजय यादव पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंजने तेजस्वीह से बात शुरू की संजय यादव ने इंटरप्ट करना शुरू कर दिया। वह कौन होते हैं भाई-भाई के बीच बोलने वाले। उन्हों।ने कहा कि जो भी बात हुई है वह मीडिया के सामने रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि आरजेडी स्टेट प्रसिडेंट जगदानंद सिंह व और तेजप्रताप के बीच विवाद के बाद पहली बार तेजप्रताप यादव अपनी मां के आवास पर शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे।
जगदानंद पर कार्रवाई पर अड़े
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथविवाद के बाद से तेजप्रताप यादव काफी नाराज चल रहे हैं। उन्होंदने ऐलान कर दिया है कि जबतक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होती, वे पार्टी ऑफिस नहीं जायेंगे। प्रदेश अध्यसक्ष के हू इज तेजप्रताप कहने पर भी वे काफी गुस्सें में दिखे। उन्होंदने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जगदानंद सिंह जाकर लालू जी से पूछें कि हू आई एम। तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी के संविधान की अनदेखी कर जगदानंद सिंह मनमानी कर रहे हैं। उनके खिलाफ वे कोर्ट भी जायेंगे। न तेजप्रताप ने कहा कि आज वे हू इज तेजप्रताप बोल रहे हैं, कल कहेंगे हू इज लालू। बता दें कि लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी अभी दिल्लीद में हैं। वहां वे सांसद डा. मीसा भारती के आवास पर हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार्रवाई का अधिकार
आरजेडी प्रदेश अध्यहक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि कार्रवाई का अधिकार राष्ट्री य अध्यहक्ष को है। वे जो चाहेंगे करेंगे। उन्हों ने यह भी कहा है कि आकाश यादव जब किसी पद पर थे ही नहीं तो उन्हेंर हटाने की बात कहां से आ गई।
तेज प्रताप को लेकर तेजस्वी ने कही बड़ी बात, बड़े भाई हैं,सम्मान करते हैं लेकिन...
तेजस्वी यादव ने दिल्ली जाने से पहले कहा कि तेज प्रताप बड़े भाई हैं। सम्मान करते हैं, लेकिन दल में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है।दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया कि क्या तेजप्रताप यादव मुलाकात के लिए आए थे तो उन्होंने कहा कि उनसे मुलाकात हुई है। लेकिन जिस समय वे मुलाकात के लिए आये थे उसी समय विपक्षी दलों की साझा बैठक शुरू हो गई थी। वैसे, तेजस्वी ने बाद में बताया कि तेज प्रताप जिस समय आए, हम विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में जा रहे थे। इसमें शामिल होना मेरे लिए ज्यादा जरूरी था।
तेजस्वी ने कहा कि वे भले ही मेरे बड़े भाई हों लेकिन माता-पिता ने हमें यह संस्कार दिया है कि हम बड़ों का कैसे आदर करें। चाहे कोई भी हो, अनुशासनहीनता ठीक नहीं है। पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता होने से परेशानी होती है। तेजस्वी ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि नाराजगी होते रहती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दिल्ली दौरे को लेकर तेजस्वी ने कहा कि 23 अगस्त को प्रधानमंत्री ने जातीय जनगणना के मसले पर बिहार विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का वक्त दिया है। इस मुलाकात के लिए भी वहां जाना जरूरी है। इसके पहले 22 अगस्त को रक्षाबंधन है। हमारी छह बहने दिल्ली एनसीआर में रहती हैं। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के बीच शनिवार को दिल्ली में मुलाकात तय है। तेजस्वी और संजय यादव दिल्ली निकल गये हैं।
तेज प्रताप शुक्रवार की दोपहर तेजस्वी से मिलने एक्स सीएम राबड़ी देवी के आवास पर गये। इस आवास में वे बेरोक-टोक आते हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही गुस्से में निकल गये।आवास के बाहर खड़े पत्रकारों से उन्होंने कहा कि संजय यादव ने तेजस्वी से मिलने से रोक दिया। हमारी बातचीत शुरू भी नहीं हुई थी कि संजय यादव पहुंच गये।वह तेजस्वी को लेकर बाहर निकल गए। संजय यादव मुझे रोकने वाला कौन होता है। वह हम भाइयों के बीच आ रहा है। वह हम दोनों को लड़वा रहा है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेजप्रताप अपने भाई से भी उलझने के मूड में ही गये थे।वे जगदानंद सहित पार्टी के कई नेताओं के प्रति गलत शब्द बोल रहे थे। इतने गुस्से में थे कि अगर तेजस्वी को संजय बाहर नहीं निकाल ले जाते तो अप्रिय स्थिति पैदा हो सकती थी।पहले से क्षुब्ध चल रहे विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को उनके प्रति नाराजगी दिखाई। बातचीत पूरी किये बगैर वे बाहर निकल गये।
लालू से भी तेज प्रताप को राहत की उम्मीद नहीं
बताया जाता है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी तेज प्रताप के साथ नरमी नहीं दिखा रहे हैं। सोर्सेज का कहना है कि लालू प्रसाद भी तेजप्रताप को अधिक तरजीह देने के मूड में नहीं हैं। तेजस्वी से पहले तेजप्रताप ने लालू प्रसाद से दिल्ली जाकर मिलने का समय मांगा था। लालू राजी नहीं हुए। परिवार में तेजप्रताप का आकलन इस हिसाब से किया जा रहा है कि इनकी हरकतों से पार्टी को रोज कुछ न कुछ नुकसान ही हुआ है। पार्टी के कई बड़े नेताओं का इन्होंने अपमान किया है। समझा जाता है कि शनिवार को लालू प्रसाद से मुलाकात के दौरान तेजस्वी उन्हें बतायेंगे कि तेजप्रताप की हरकतों को बर्दाश्त करना राजद के लिए आत्मघाती होगा। समझा कर शांत रखने की गुंजाइश नहीं बनने पर तेजप्रताप को पार्टी से अलग कर देना ही मुनासिब होगा।
तेज प्रताप को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं तेजस्वी
तेजस्वी यादव के करीबी लोगोंका कहना है कि वे अब तेजप्रताप यादव को बर्दाश्त करने के मूड में नहं है। तेजप्रताप यादव के कारण पूरी पार्टी की इमेज खराब हो रही है।तेजप्रताप पहले रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं। कल शिवानंद तिवारी के बारे में भी अपशब्द कहा। तेजस्वी को लग रहा है कि राजद की जो इमेज वे बनाने में लगे हैं तेजप्रताप उसे मटियामेट कर दे रहे हैं। इससे पहले भी तेजस्वी तेजप्रताप को इग्नोर कर रहे थे। लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि पानी सिर से उपर हो गया है।लिहाजा फाइनल कार्रवाई की जा रही है।
तेजस्वी के निर्देश पर ही छात्र राजद को तेजप्रताप के अधिकार से अलग कर दिया गया है। पिछले पांच-छह सालों से तेजप्रताप यादव छात्र राजद का काम देख रहे थे। उन्होंने अपने खास आकाश यादव को छात्र राजद का अध्यक्ष बना रखा था। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दो दिन पहले कहा कि आकाश यादव नाम का कोई व्यक्ति छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष है ही नहीं। उन्होंने छात्र राजद का अध्यक्ष गगन कुमार को बना दिया है।