बिहार: तेजस्वी -राजश्री को आशीर्वाद देने अपने बड़े मामा प्रभुनाथ और मामी संग राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप

बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप गुरुवार को अपने बड़े मामा प्रभुनाथ सिंह यादव व मामी के साथ तेजस्वी-राजश्री को आशिर्वाद दिया। तेज प्रताप राबड़ी आवास पहुंचे और नयी जोड़ी को आशीर्वाद दिया।

बिहार: तेजस्वी -राजश्री को आशीर्वाद देने अपने बड़े मामा प्रभुनाथ और मामी संग राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप
  • फोटो शेयर कर कहा- ख़ुशियों के इस अथाह सागर में बड़े मामा और मामीजी का आना परिवार की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा गया

पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप गुरुवार को अपने बड़े मामा प्रभुनाथ सिंह यादव व मामी के साथ तेजस्वी-राजश्री को आशिर्वाद दिया। तेज प्रताप राबड़ी आवास पहुंचे और नयी जोड़ी को आशीर्वाद दिया।

उत्तर प्रदेश: महोबा में हाथ में सांप लेकर हॉस्पीटल पहुंच गया युवक, बोला- ओ डाक्टर साहेब जा सांप ने हमो डसो है...

तेज प्रताप ने एक ट्वीट किया है जिसमें फोटो शेयर की गई है। फोटो में तेजप्रताप के साथ तेज-तेजस्वी के बड़े मामा और मामी भी हैं।सभी ने तेजस्वी और राजश्री को आकर आशीर्वाद दिया। तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा कि ''पटना आने के बाद पहली बार बड़े मामा-मामी के साथ नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। ख़ुशियों के इस अथाह सागर में बड़े मामा और मामीजी का आना परिवार की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा गया '' ।

ट्वीट को लोग अपनी-अपनी नजरियों से देख रहे हैं
इस ट्वीट को लोग अपनी-अपनी नजरियों से देख रहे हैं। ट्वीट में कुछ लोग साधु यादव का भी जिक्र कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि साधु यादव की बयानबाजी और तेज प्रताप का उन्हें ललकारना और अब अन्य मामा का राबड़ी परिवार के साथ खड़ा होना, कहीं एक यह भी संदेश है कि साधु यादव परिवार में अकेले पड़ गये हैं ।अन्य मामा या सदस्यों का साथ लालू परिवार को है।

दिल्ली में संपन्न हुआ है तेजस्वी यादव का विवाह 

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव का विवाह दिल्ली में संपन्न हुआ है। उनकी पत्नी रशेल क्रिश्चन है। विवाह के बाद लालू यादव ने अपनी छोटी बहु का नाम राजश्री रखा। राजश्री का सरनेम अब यादव हो गया है। वह हिंदु धर्म अपना ली है।  तेजस्वी के मामा साधु यादव इस विवाह के खिलाफ बयानबाजी के दौरान सारी हदें पार कर दी। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के जरिये मामा साधु को ललकारा था और बिहार आते ही गरदा उड़ा देने तक की बात कह दी थी।इसके बाद साधु ने अपने भांजे तेजप्रताप की निजी जिंदगी के बारे में अशलीली बयानबाजी किया था। 

पटना आते ही तेज प्रताप यादव का बदल गया सुर
तेजस्वी यादव की रचेल उर्फ राजश्री से हुई शादी के बाद उपजा मामा साधु यादव की नाराजगी के तेवर नरम पड़ गये हैं। अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सुर भी पटना आने पर मामा साधु के बारे में बदल गये हैं। पटना पहुंचे तेज प्रताप यादव से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोड़िये, उन्हें बोलने दीजिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि भाई की शादी में खूब इंज्वाय किया। इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी मामा की नाराजगी भरे बयानों को तवज्जो नहीं दी थी। पत्नी के साथ पटना पहुंचने पर उन्होंने कहा था कि वे बड़े हैं, उनका सम्मान है। विशेष टिप्पणी की जरूरत नहीं है।