Bihar: तेजस्वी यादव पिता बने, डिप्टी सीएम ने खुद शेयर की फोटो
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गये हैं। लालू के छोटे लाल ने खुद अपनी बेटी के जन्म की खबर ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए दिख रहे हैं।
- आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के घर हुआ पोती का जन्म
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गये हैं। लालू के छोटे लाल ने खुद अपनी बेटी के जन्म की खबर ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Akanksha Dubey Suicide Case : आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सिंगर समर सिंह के खिलाफ FIR
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लाल तेजस्वी यादव के पिता बनने और घर में बेटी के आगमन से लालू फैमिली में बेहद खुशी है। नवरात्रि और चैती छठ के छठे दिन बिटिया रानी के जन्म से जश्न का माहौल है। तेजस्वी यादव ने खुद ही ट्वीट कर बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए बेटी को गोद में लिए हुए अपनी फोटो शेयर की है। कैप्शन में लिखा है, 'ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।'
खूबसूरत अवर्णनीय एहसास pic.twitter.com/TQcgpyTzaA
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
तेजस्वी यादव के पिता बनने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद। ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें।'