बिहार: सारण में जमकर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, 40 डांसरों के ठुमके देखने उमड़ा भीड़
सारण जिले के भेल्दी पुलिस स्टेशन एरिया के नारायणपुर गांव सारण में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी है। एक रंगारंग कार्यक्रम में 40 डांसरों के ठुमके देखने भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसका वीडीओ वायरल हो रहा है।
- वीडीओ हो रहा है वायरल
छपरा। सारण जिले के भेल्दी पुलिस स्टेशन एरिया के नारायणपुर गांव सारण में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी है। एक रंगारंग कार्यक्रम में 40 डांसरों के ठुमके देखने भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसका वीडीओ वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक मंच पर 40 से अधिक महिला डांसर ठुमके लगा रही हैं। डांस देखने के लिए बड़ी संख्या लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। भीड़ मास्क पहनना तो सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। कोरोना काल में नारायणपुर गांव में एक सार्वजनिक आयोजन में 40 से अधिक महिला डांसर से ठुमके लगवाये गये। यह एक निजी आयोजन था। काफी दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए पहुंचे थे। क्योंकि बार बालाओं का ऐसा नजारा इस गांव में पहले देखने को नहीं मिला था।
डांस का आनंद लेने में लोग भूले कोरोना का खौफ
मंच पर एक साथ 40 बार बालाओं ने ठुमके का नजारा देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। कहीं से भी करोना गाइड का पालन नहीं किया जा रहा था। किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। न ही सोशल डिस्टेंसिंग दिख रही थी।कार्यक्रम के आयोजन के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा।