Bihar: अरवल में स्कूल जा रही चार छात्राओं को ट्रक ने रौंदा, दो की मौके पर मौत, बुजुर्ग सहित तीन घायल
बिहार के अरवल में गुरुवार को एक हाइ स्पीड ट्रक ने स्कूल जा रही चार छात्राओं को रौंद दिया। हादसे में दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर हादसे में दो छात्राएं और एक अभिभावक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
अरवल। बिहार के अरवल में गुरुवार को एक हाइ स्पीड ट्रक ने स्कूल जा रही चार छात्राओं को रौंद दिया। हादसे में दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर हादसे में दो छात्राएं और एक अभिभावक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
यह भी पढ़ें:ममता गवर्नमेंट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में The Kerala Story पर लगा बैन कोर्ट ने हटाया
अभिभावक बच्चियों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें भी कुचल दिया। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा मडईला गांव के समीप हुआ। मृतकों की पहचान रूनजय यादव की बेटी शिवानी कुमारी और मोहित यादव की बेटी काजल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 139 को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजीव रोशन, मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार, परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा, कलेर थाना अध्यक्ष संजीत सिंह घटनास्थल पहुंचे, सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल में एडमिट कराया।
दादा-पोती भी घायल
घायल रामाश्रय पासवान अपनी आठ साल की पोती खुशी कुमारी को लेकर मेहंदिया स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से दादा-पोती जख्मी हो गये। घायल दादा-पोती को दाउदनगर अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां से बच्ची को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। रुनजय यादव की दूसरी बेटी 10 साल की कीर्ति का अरवल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि हाइ स्पीड वाहन पर प्रशासन लगाम नहीं लगा रहा है। इस कारण आये दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रोड जाम कर रहे लोगों को समझाबुझाकर यातायात सामान्य कराया। गुरुवार सुबह आठ बजे से लगा जाम 11 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम समाप्त होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।