बिहार: बेतिया में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर,चार युवकों की मौत
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया-लौरिया मेन रोड पर लौरिया नंदनगढ़ कॉलेज के समीप रविवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी राज कपूर सिंह के पुत्र शशि कुमार उर्फ सुजीत कुमार (35), सिरिसिया ओपी क्षेत्र के तुरहापट्टी गांव निवासी सुल्तान अंसारी के पुत्र हवलदार अंसारी (17), मुन्ना मियां के पुत्र सोना मियां (18) व सोहराब आलम (18) के रूप में की गई है।
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया-लौरिया मेन रोड पर लौरिया नंदनगढ़ कॉलेज के समीप रविवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी राज कपूर सिंह के पुत्र शशि कुमार उर्फ सुजीत कुमार (35), सिरिसिया ओपी क्षेत्र के तुरहापट्टी गांव निवासी सुल्तान अंसारी के पुत्र हवलदार अंसारी (17), मुन्ना मियां के पुत्र सोना मियां (18) व सोहराब आलम (18) के रूप में की गई है।
मध्य प्रदेश: निवाड़ी में डीएसपी की सादगीभरी शादी, साइकिल पर लाये दुल्हन, वीडियो वायरल
बताया जाता है कि मृतक शशि सुपर स्प्लेंडर बाइक से अपने ससुराल कालीबाग बेतिया जा रहा था। उसकी वाइफ मायके में ही है।अपाची बाइक पर सवार होकर मृतक हवलदार, सोना व सोहराब बेतिया की ओर से पिकनिक मनाने लौरिया नंदनगढ़ जा रहे थे। इनके और दोस्त पिकनिक स्पॉट के लिए आगे निकल गये थे। इस लिए बाइक हाइ स्पीड में थी। नंदनगढ़ कॉलेज के समीप दोनों बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। लौरिया से बेतिया की ओर जा रहे शशि की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल भेजा। हॉस्पीटल में डॉक्टर्स तीनों को मृत घोषित कर दिया।
कश्मीर से आया दोस्त के साथ जा रहा था पिकनिक मनाने
मृतकों परिजनों ने बताया कि मृतक हवलदार अंसारी कश्मीर में बढ़ई मिस्त्री का काम करता था। डेढ़ माह पहले वह घर आया। तभी से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का प्लान बन रहा था। रविवार छुट्टी के दिन पिकनिक का प्लान बना। कुछ पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गांव से अलग- अलग दो बाइक से निकले। एक बाइक पर सवार दो युवक आगे निकल गये थे। उनके पास पहुंचने की जल्दीबाजी में तेज रफ्तार में थे। बाइक पर पीछे सवार युवक सेल्फी व वीडियो भी बना रहा था। इसी में संतुलन खोने के कारण यह दुर्घटना हुई। मृतकों में सोहराब विपिन हाई स्कूल में मैट्रिक का छात्र था। जबकि सोना मियां आमना उर्दू हाई स्कूल से इस वर्ष मैट्रिक का एग्जाम देने वाला था।