गिरिडीह: फर्नीचर बिजनसमैन के घर डकैती का खुलासा, छह क्रिमिनल अरेस्ट, कार, कैश और लाखों की ज्वलेरी बरामद
गिरिडीह पुलिस ने टाउन पुलिस स्टेशन एरिया बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस से सटे फर्नीचर बिजनसमैन उत्तम गुप्ता के घर 18 नवंबर को हुए डकैती का खुलासा कर लिया है। डकैती में शामिल शामिल आधा दर्जन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर पुलिस ने बिजनसमैन के घर से लूटे गये आई-10 कार समेत एक लाख 48 हजार कैश और ढाई लाख रुपये के सोने और चांदी के ज्वेलरी बरामद किया है।
गिरिडीह। पुलिस ने टाउन पुलिस स्टेशन एरिया बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस से सटे फर्नीचर बिजनसमैन उत्तम गुप्ता के घर 18 नवंबर को हुए डकैती का खुलासा कर लिया है। डकैती में शामिल शामिल आधा दर्जन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर पुलिस ने बिजनसमैन के घर से लूटे गये आई-10 कार समेत एक लाख 48 हजार कैश और ढाई लाख रुपये के सोने और चांदी के ज्वेलरी बरामद किया है।
बिहार: बेतिया में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर,चार युवकों की मौत
क्रिमिनलों के पास बरामद ज्वेलरी में एक जोड़ा सोने के टॉप्स, नाक की नथिया, दो जोड़ा चांदी की पायल समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस ने डकैती में शामिल गिरिडीह पचंबा पुलिस स्टेशन एरिया के 28 नंबर से दो क्रिमिनल संजय विश्वकर्मा, राजकुमार पासवान, पलामू के पांकी से गोपाल सोनी साव, लेस्लीगंज थाना के पिपराखुर्द निवासी आंनद महतो, गिरिडीह के अहिल्यापुर के सीमपुर गांव निवासी सुनील साव और धनबाद के बैंकमोड़ निवासी भुनेश्वर बेलदार को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार दो क्रिमिनलअब भी फरार हैं। फरार क्रिमिनलों को दबोचने पुलिस रेड कर रही है। पुलिस ने आईटेन कार को पलामू के क्रिमिनल आंनद कुमार महतो के घर से बरामद किया है।
पुलिस की गिरफ्त से बाहर अपराधी पलामू जिले का बताया जा रहा है। जबकि पुलिस के हत्थे चढ़े छह क्रिमिनलों में एक धनबाद के बैंक मोड़,तीन गिरिडीह और फरार अपराधी तीन पलामू के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।फर्नीचर कारोबारी उत्तम गुप्ता के घर रैकी करने के साथ डकैती की घटना की प्लांनिग पचंबा 28 नंबर निवासी संजय विश्वकर्मा ने तैयार की थी। घटना को अंजाम देने के लिए छह क्रिमिनलों को संजय ने बुलाया था। पुलिस गिरफ्त में आया धनबाद के बैंकमोड़ का भुनेशवर बेलदार ड्राइवर है। भुनेश्व एक-एक क्रिमिनलों की पहचान पुलिस को दी। फर्नीचर कारोबारी के घर सात क्रिमिनलों ने अंजाम दिया था।प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।
डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने गिरिडीह, धनबाद, रांची पलामू समेत पांच जिलों के 40 से अधिक ठिकानों पर रेड की. 70 से अधिक लोगों को पूछताछ की गयी। गिरिडीह सेन्ट्रल जेल में बंद कई क्रिमिनलों से पूछताछ की गयी। हाल के दिनों में जेल से छूटे कई क्रिमिनलों से भीपूछताछ हुई। फर्नीचर कारोबारी के घर डकैती का यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड था।घटना के दौरान जितने देर तक क्रिमिनल फर्नीचर कारोबारी के घर डकैती करते रहे. उतने देर तक क्रिमिनलों ने गृहस्वामी और उनके फैमिली मेंबर समेत अपने मोबाइल तक को बंद कर दिया था। लूट की ज्वेलरी को अपराधियों ने पलामू से गिरफ्तार गोपाल सोनी साव को रखने के लिए दिया था। गोपल इस ज्वेलरी को गलाने की तैयारी में था। पुलिस ने इस गोपाल सोनी के पास से 50 ग्राम गला हुआ सोना भी बरामद किया है।