Bihar : प्रेम प्रसंग में यूपी के ब्लॉगर की गोपालगंज में मर्डर, प्रेमिका के भाई ने धोखे से बुलाकर दिया घटना को अंजाम

बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बरईपट्टी गांव में लगभग एक सप्ताह पूर्व मिले युवक की बॉडी की शिनाख्त हो गयी है। बॉडी उत्तर प्रदेश के ब्लॉगर विशाल कुमार की थी। पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा करते वारदात में शामिल शामिल एक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

Bihar : प्रेम प्रसंग में यूपी के ब्लॉगर की गोपालगंज में मर्डर, प्रेमिका के भाई ने धोखे से बुलाकर दिया घटना को अंजाम
यूपी के ब्लॉगर मर्डर केस का खुलासा।

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बरईपट्टी गांव में लगभग एक सप्ताह पूर्व मिले युवक की बॉडी की शिनाख्त हो गयी है। बॉडी उत्तर प्रदेश के ब्लॉगर विशाल कुमार की थी। पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा करते वारदात में शामिल शामिल एक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:KC Tyagi : बड़ी जिम्मेदारी के साथ JDU में लौटे केसी त्यागी, विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाये गये

लव से मर्डर तक की कहानी
उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी। एसपी ने बताया कि यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के सुमेर गांव निवासी रामाशंकर प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार जिली ऐप पर वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर लगातार पोस्ट करते थे। इसी बीच विशाल कुमार को गोपालगंज जादोपुर पुलिस स्टेशन के एक गांव की रहने वाली एक युवती से ऐप के माध्यम से ही प्यार हो गया। प्यार इतना परवाना चढ़ा कि युवती ने अपने घर से भागकर करीब छह माह पूर्व ब्लॉगर से मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद युवती अपने घर वापस लौट गई। 

दोस्त के साथ मिलकर किया मर्डर
प्रेमिका के भाई को अपनी की प्रेम विवाह की भनक लग गई। उसने ब्लॉगर से फोन पर बातचीत करते हुए उसे यहां बुलाकर थावे मंदिर में शादी कराने के साथ भव्य तरीके से विदाई करने की बात कही। इसके बाद ब्लॉगर विशाल कुमार यूपी से बस के जरिए शहर के बंजारी मोड़ पर बीते 12 मई को पहुंच गया। यहां आकर उसने फोन कर इसकी जानकारी प्रेमिका के भाई को दी। प्रेमिका का भाई स्कूटी लेकर बंजारी मोड़ पर पहुंचा। यहां से उसे अपने साथ लेकर होटल में खाना खिलाया। इसके बाद 12 मई की रात ही जादोपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बरईपट्टी गांव के पास गन्ने के खेत में ले जाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी गला रेतकर मर्डर कर दी।

अननोन बॉडी बरामद कर जांच शुरु की पुलिस

गोपालगंज पुलिस अननोन बॉडी बरामद करने के बाद मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच न्यज पेपर के माध्यम से इस बात की जानकारी विशाल के परिजनों को मिली। विशाल के परिजनों ने फोन कर पुलिस से संपर्क कर सारी जानकारी दी। पुलिस ने मर्डर मामले में शामिल प्रेमिका के भाई व उसके एक दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। पुलिस ने रविवार को जादोपुर पुलिस स्टेशन एरिया के मशानथाना गांव निवासी रंजीत कुमार को अरेस्ट कर लिया। प्रेमिका का भाई अभी भी फरार बताया जा रहा है।
मर्डर में यूज की गयी चाकू व स्कूटी बरामद
उत्त प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुमेर गांव निवासी ब्लॉगर विशाल कुमार की मर्डर में इस्तेमाल चाकू व स्कूटी और मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मर्डर केस का खुलासा करने के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल, सदर इंस्पेक्टर हीरालाल, जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार, विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, टेक्निकल सेल प्रभारी दिनेश यादव व एएसआई प्रदीप कुमार ने काफी मेहनत की। इसके लिए पूरी टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा।