Bihar: औरंगाबाद में युवक की मर्डर पर बवाल, लोगों के साथ रोड पर बैठे एमपी
बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण पुलिस स्टेशन एरिया के टेंगरा और नवादा गांव के बीच रोड पर शुक्रवार को युवक चंदन कुमार की पीट-पीटकर मर्डर किये जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। नरारीकला पुलिस स्टेशन एरिया बसडीहा गांव का निवासी चंदन नामक युवक की मर्डर मामले में नरारीकला खुर्द थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को शहर के रमेश चौक को जाम किया।
- थानाध्यक्ष और चौकीदार पर कार्रवाई की मांग
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण पुलिस स्टेशन एरिया के टेंगरा और नवादा गांव के बीच रोड पर शुक्रवार को युवक चंदन कुमार की पीट-पीटकर मर्डर किये जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। नरारीकला पुलिस स्टेशन एरिया बसडीहा गांव का निवासी चंदन नामक युवक की मर्डर मामले में नरारीकला खुर्द थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को शहर के रमेश चौक को जाम किया।
यह भी पढ़ें:Land For Job Scam : लालू यादव के बेटे-बेटियों के घर ED रेड, मिले 53 लाख कैश, डॉलर, सोना-चांदी
आक्रोशित लोगों ने चंदन बॉडी को सड़क पर रख टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। नरारीकला थानाध्यक्ष और इस घटना के दोषी चौकीदार को सस्पेंड करने की मांग की। ग्रामीणों के साथ एमपी सुशील कुमार सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, रालोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने घटना में कार्रवाई को लेकर सड़क पर घंटो बैठे रहे। रोड जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम विजयंत, एएसपी सदर स्वीटी सहरावत ने एमपी से बात की। अफसरों ने युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। अफसरों थानाध्यक्ष और चौकीदार के खिलाफ जांच कर सस्पेंड करने का आश्वासन दिया। मर्डर में शामिल सभी को आरोपियों को अरेस्ट करने और मामले की स्पीडी ट्रायल चलाने का आश्वासन दिया।
थानाध्यक्ष और चौकीदार को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े लोग
एमपी ने कहा कि थानाध्यक्ष और चौकीदार को सस्पेंड करने का आश्वासन नहीं सस्पेंड का आदेश चाहिए तभी जाम हटेगा। अफसरों ने एमएलसी के चुनाव को लेकर आचार संहिता लगे होने और सस्पेंड के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद कार्रवाई करने की बात कही। पांच बार हुई वार्ता के बाद एसडीएम और एएसपी ने कहा कि वे खुद जांच कर सस्पेंड करने का रिपोर्ट एसपी को देंगे और कार्रवाई होगी।इसके बाद ग्रामीण नरम पड़े।
एमपी ने पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक सहयोग का आश्वासन
पीड़ित परिजन के द्वारा मुआवजा की मांग पर एमपी ने कहा कि हत्या मामले में सरकार का अगर देने का प्रावधान होगा तो वे खुद इसपर डीएम से बात करेंगे। अगर प्रावधान नहीं होगा तो चंदा एकत्रित कर सहायता राशि घर पहुंचकर दी जाएगी। वे खुद भी सहायता देंगे। अफसरोंद्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन के बाद सांसद ने युवक के परिजनों और सड़क जाम किए ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और रोड जाम हटवाया।
छेड़खनी का विरोध करने पर हुई मर्डर
परिजनों ने सात मार्च की रात में गांव का ही युवक विकास कुमार छेड़खानी करने की नियत से एक महिला के घर में घुस गया था। इस घटना का चंदन ने विरोध किया था। घटना के तीन दिन बाद वह गांव के ही अमित कुमार और दुर्गा कुमार के साथ बाइक से टेंगरा से गांव की आर जा रहा था कि टेंगरा और नवादा गांव के बीच पहले से घात लगाकर बैठे राहुल कुमार, दिनेश कुमार, बुटन यादव समेत अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीट-पीटकर युवक को घायल कर सभी फरार हो गए। औरंगाबाद से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।