पटना। बिहार के बीजेपी एमएलए, एक्स मिनिस्टर व भोजपुरी सिंगर विनय बिहारी के खिलाफ फायरिंग के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया से एमएलए विनय बिहारी का पिछले 26 अगस्त को वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे मच्छरगांवा में कंस वध मेले में फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त राइफल भी जब्त कर ली है। राइफल का लाइसेंस उनकी वाइफ चंचला बिहारी के नाम से है।
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने स्वयं के बयान पर एमएलए विनय बिहारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। जिस रायफल से एमएलए ने फायरिंग करते वीडियो में दिखाई दिए थे उस रायफल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पिछले 26 अगस्त को विधायक के पैतृक गांव योगापट्टी के मच्छरगांवा में कंस वध मेला लगा था। उसी दिन एमएलए ने हाथी पर चढ़कर मेला घुमा और रायफल से हवा में फायरिंग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो की जांच योगापट्टी थानाध्यक्ष ने की तो मामला सत्य पाया गया। थानाध्यक्ष ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि मेले में एमएलए विनय बिहारी हाथी पर चढ़कर फायरिंग कर रहे थे। ऐसे में अगर हाथी फायरिंग की आवाज से भड़क जाता तो मेले में मौजूद लोगों के जान-माल की क्षति होती।
वहीं, एमएलए ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा था कि उन्होंने पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन किया है। बता दें कि 2019 में भी कंस वध मेले में विनय बिहारी का हाथी पर चढ़कर फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था।