- मेरे पति जैसे कितनों को कर चुके हैं ठढ़ा
पटना। बिहार के शिवहर से बीजेपी एमपी रमा देवी ने लालू प्रसाद एंड फैमिली पर गंभीर आरोप लगाया है। अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान रमा देवी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते समय कहा- इन लोगों ने ही मेरे पति को 'ठंडा' कराया, ऐसे कितनों को कर चुके हैं।
तेजस्वी के 'ठंडा' करने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनके हसबैंड बृज बिहारी प्रसाद की मर्डर के पीछे लालू परिवार का हाथ है। जब पत्रकारों ने कहा कि यह गंभीर आरोप लगाया जा रहा है, तो एमपी ने जोर देते हुए कहा- हां, उन्होंने किसी से ऐसा करवाया। इसमें कोई शक नहीं है। एमपी ने कहा कि जिस तरह का बयान तेजस्वी यादव ने दिया है, उस तरीके से इन लोगों ने कितने ही लोगों को ठंडा किया है। लालू परिवार को इस बात का डर था कि उनके हसबैंड सीएम पद पर विराजमान हो सकते हैं। इस कारण लालू परिवार ने साजिश के तहत उनकी मर्डर करवा दी थी।उन्होंने लालू परिवार को बेशर्म परिवार बताया है। दिल में वर्षों से छिपी आग को रमा देवी ने कहा, लालू और उनका परिवार गलत है।उन्होंने कहा कि इन्होंने जीवनभर यही किया है। परिवारवाद, धनवाद और खानदानवाद, यह लोग यही करते रहे हैं। जिन लोगों से मर्डरकराई गई, वो एक बार फिर बिहार में जंगलराज, गुंडाराज लाने के लिए बैठे हुए हैं।
राबड़ी देवी लिख भी नहीं पातीं
बीजेपी एमपी रमा देवी ने कहा, मेरे हसबैंड को इन लोगों ने मिलकर ठंडा करवा दिया था। उन्हें डर था कि मेरे हसबैंड बृज बिहारी प्रसाद सीएम ना बन जाए। इसलिए उनको ठंडा करवा दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने बिहार में बड़ी संख्या में लोगों को ठंडा किया है। ये लोग गलत और बहुत ही बेशर्म हैं। मैं इसका जवाब देने को तैयार हूं। रमा देवी क् अनुसार, यह परिवार परिवादवाद और जातिवाद को बढ़ावा देता रहा है। जनता यह समझ चुकी है। वह राबड़ी देवी पर भी भड़की। एमपी ने कहा, राबड़ी देवी को लिखने नहीं आता है, उसको भी सीएम बना दिया।
नीतीश कुमार के लिए पीएम बनना आसान नहीं
रमा देवी ने कहा इन्हीं लोगों को सीएम नीतीश कुमार सहयोग दे रहे है। ये लोग नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का लालच देकर तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते है। पीएम बनना आसान नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बृज बिहारी प्रसाद बिहार के कद्दावर नेता थे। वो आरजेडी एमएलए और मिनिस्टर भी रहे थे। बृज बिहारी प्रसाद की मर्डर तीन जून, 1998 को पटना के आईजीआईएमएस कैंपस में कर दी गई थी। बिहार सरकार में मिनिस्टर रहे बृज बिहारी प्रसाद की मर्डर के बाद उनकी वाइफ रमा देवी को राजनीतिक विरासत संभालनी पड़ी थी। रमा देवी ने 1998 में बिहार के मोतिहारी सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बीजेपी के राधा मोहन सिंह को हराते हुए पहली बार संसद पहुंची थीं। 1999 के लोकसभा चुनाव में हारने के बाद वह एमएलए बनीं और राबड़ी मंत्रीमंडल में शामिल हुईं। 2009 में आरजेडी से टिकट नहीं मिला तो बीजेपी में शामिल हो गयी।शिवहर से उन्होंने तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर जीत की हैट्रिक लगाई है। यहां से वो साल 2009 से लगातार एमपी चुनी जा रही हैं। 2014 और 2019 में भी वह शिवहर जीतने में कामयाब रहीं। रमा देवी ने 2009 और 2014 में बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आंनद को राजनीतिक अखाड़े में मात दी थी।