बिहार: BMP के डीएसपी विनोद राउत के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, पटना से लेकर दिल्ली तक में मिले भूखंड
बिहार में विजीलेंस ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बीएमपी तीन के डीएसपी विनोद कुमार राउत के ठिकानों पर रेड मारा। पटना और बोधगया में एक साथ की गई रेड में डीएसपी के ठिकाने से अब 60 हजार रुपये के कैश, सोने के पांच बिस्कुट, 8.62 लाख रुपये की ज्वेलरी 17 बैंक अकाउंट, दो लाकर के साथ राजेंद्र नगर पटना में एक दुकान, दिल्ली वृंदावन सोसायटी में एक फ्लैट बुकिंग के दस्तावेज मिले हैं।
- 16 लाख के की ज्वेलरी के कागजात व दो बैंक लाकर
पटना। बिहार में विजीलेंस ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बीएमपी तीन के डीएसपी विनोद कुमार राउत के ठिकानों पर रेड मारा। पटना और बोधगया में एक साथ की गई रेड में डीएसपी के ठिकाने से अब 60 हजार रुपये के कैश, सोने के पांच बिस्कुट, 8.62 लाख रुपये की ज्वेलरी 17 बैंक अकाउंट, दो लाकर के साथ राजेंद्र नगर पटना में एक दुकान, दिल्ली वृंदावन सोसायटी में एक फ्लैट बुकिंग के दस्तावेज मिले हैं।
यह भी पढ़ें: देश के बेहतरीन 750 पुलिस स्टेशन में धनबाद के बैंक मोड़ का भी नाम
निगरानी ब्यूरो ने डीएसपी राउत पर अवैध तरीके से 33.79 लाख रुपये की काली कमाई करने के मामले में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। इसके बाद कोर्ट से वारंट लेकर डीएसपी पटना में राजाबाजार अशोकपुरी मोहल्ले, राजेंद्र नगर एमआइजी फ्लैट के साथ बोधगया के ठिकानों पर एक साथ रेड मारा गया। डीएसपी राउत के पटना में राजाबाजार अशोकपुरी मोहल्ले में होटल नुमा जी - तीन मकान में बजरंग इंटरप्राइजेज नाम से दुकान चलाई जा रही है। इस दुकान में कई कंपनियों के इलेक्ट्रानिक सामान भरे हैं। इसकी कीमत 43 लाख रुपये आंकी गई है। यहां से बैंक से संबंधित कागजात जब्त किये गये हैं।
राजेंद्र नगर स्थित एमआइजी फ्लैट से 40 हजार रुपये कैश के साथ विजीलेंस की टीम ने पांच सोने के बिस्कुट सहित 8.62 लाख रुपये के गोल्ड ज्वेलरी भी बरामद किए हैं। ज्वलेरी दुकान से खरीद के बिल भी बरामद किये गये है। इनका मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है। इनके पास से एलआइसी में इन्वेस्टमेंट के चार बांड, 17 बैंक अकाउंट, दो लाकर, राजेंद्र नगर में एक दुकान और दिल्ली की वृंदावन सोसाइसटी में फ्लैट बुक कराने के दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। विजीलेंस ने दोनों लाकरों को सील कर दिया है। जल्द ही इनकी तालाशी भी होगी।
बिनोद राउत 189 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। प्रमोशन पाकर डीएसपी बने हैं। हमेशा सत्ता के करीब रहकर क्रीम पोस्टिंग का लाभ लेते रहे हैं। एकीकृत बिहार में वह धनबाद में तोपचांची समेत कई पुलिस स्टेशन के इंचार्ज रह चुके हैं। अलग राज्य बनने के बाद उन्होंने बिहार कैडर लिया था।