धनबाद। सेंट्रल होम मिनिस्टरी द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जा रहा है। सर्वेक्षण की पहली लिस्ट में देश की बेहतरीन 750 पुलिस पुलिस स्टेशन का चयन किया गया हैं। इसमें धनबाद का बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन भी शामिल है।
बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी संजीव कुमार बैंक मोड़ पहुंचे। निरीक्षण के एसपी रिष्मा रमेशन भी मौजूद थीं। एसएसपी पुलिस स्टेशन का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया। एसएसपी व एसपी ने इस दौरान बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में मौजूद स्वागत कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बालमित्र डेस्क, शिशु आहार कक्ष के साथ कैंटीन, लॉन्ज, फिटनेस सेंटर, इंडोर गेम्स सेंटर, जवानों के शयन कक्ष समेत थाने की विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने पुलिस स्टेशन की व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर एसएसपी महोदय ने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि धनबाद पुलिस ने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली एवं मित्रवत व्यवहार की वजह से देश मे एक अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिस स्टेशन में व्यापक बदलाव दिख रहा है जिसकारण जनता का विश्वास और सहयोग निरंतर बढ़ रहा है। एसएसपी ने कहा कि आने वाले वक़्त में जिले के अन्य पुलिस स्टेशन को भी मॉडल थाने के तौर पर तैयार करने योजना पर विभाग तेजी से कार्य कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल गवर्नमेंट की टीम 28 अगस्त को बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन पहुंची थी। देश भर के 16 हजार पुलिस स्टेशन में से चुने गए 750 पुलिस स्टेशन का मूल्यांकन कर रही है। सेंट्रल टीम कार्य पूरा कर इसमें से देश के 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन की लिस्ट होम मिनिस्टरी को सौंपेगी। सेंट्रल गवर्नमेंट इन 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के लिस्ट की घोषणा नवंबर माह में करेगी। इसमें से तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन को सेंट्रल होम मिनिस्टरी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। जबकि श्रेष्ठ 10 पुलिस स्टेशन को सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जायेगा।