बिहार: 20 लाख युवाओं को देंगे रोजगार और नौकरी, हर किसान को डीजल सब्सिडी : CM नीतीश कुमार
सीएंम नीतीश कुमार ने घोषणा की कि बिहार में 20 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने यह ऐलान किया। महागठबंधन सरकार के गठन के तुरंत बाद उन्होंने यह ऐलान किया है।
पटना। सीएंम नीतीश कुमार ने घोषणा की कि बिहार में 20 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने यह ऐलान किया। महागठबंधन सरकार के गठन के तुरंत बाद उन्होंने यह ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें:76th Independence Day: भ्रष्टाचार और परिवारवाद दो प्रमुख चुनौतियां: PM नरेंद्र मोदी
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया एवं प्रदेशवासियों को संबोधित किया। pic.twitter.com/hx3lm6NFrk
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 15, 2022
10 लाख सरकारी और 10 लाख अन्य व्यवस्था से देंगे नौकरी
सीएम ने कहा कि दस लाख नौकरियां सरकारी होंगी तथा शेष दस लाख नौकरियां अन्य व्यवस्थाओं से दी जायेंगी। नीतीश ने कहा कि बिहार में जनसंख्या पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं। असली चीज है लोगों को पढ़ाना। बिहार में प्रजनन दर 2.9 प्रतिशत है। जागरूकता आयेगी ।बालिका शिक्षा बढेग़ी तो यह घटकर दो प्रतिशत पर आ जायेगी। इसके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। चीन ने क्या किया। पहले प्रजनन दर को एक प्रतिशत किया। जनसंख्या घटने लगी तो दो प्रतिशत करना पड़ा और अभी फिर से तीन प्रतिशत करना पड़ा।सीएम ने कहा कि जातीय आधारित गणना की तैयारी पूरी है। सभी जातियों की गणना होगी। उनकी आर्थिक स्थिति का भी आकलन करेंगे। चाहे किसी भी जाति का हो, सबका आकलन होगा कि कौन कितना गरीब है। इससे गरीबों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने में सहायता मिलेगी।
सभी किसान को डीजल अनुदान
सीएम ने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई है। इसको लेकर सरकार ने कई पहल की है। किसानों को सिंचाई के लिए प्रति लीटर डीजल पर 75 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। 11243 किसानों को यह अनुदान दिया जा चुका है। सभी इच्छुक किसानों को इसका लाभ दिया जायेगा। सीएमने कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। हर खेत को पानी पहुंचाने का काम जारी है। किसानों की सुविधा के लिए सिंचाई को लेकर उन्हें 65 पैसे प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली दी जा रही है।
नीतीश ने कहा कि राज्य की अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे, साथ-साथ केंद्र से भी मांग करते रहेंगे। सीएम ने वर्ष 2005 से अब तक के राज्य सरकार के कार्यकलापों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज पूरे तौर पर स्थापित है। कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं सकेगा। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल में बहाली की गई है, आगे भी यह नियुक्ति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए विकास कार्य किये गये हैं।सीएम ने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा में युवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए अब अनुमंडल से भी नीचे स्तर तक डिग्री कॉलेजों की स्थापना की जायेगी।