बिहार: सीतामढ़ी खादी ग्रामोद्योग संघ का सर्वसम्मति से चुनाव ,विवाद समाप्त,नई कमिटी का गठन
सीतामढ़ी जिला खादी ग्रामोद्योग संघ में लंबे समय से चल रहे संस्थागत विवाद का निपटारा करते हुए बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय चौधरी, मंत्री रमाशंकर प्रसाद एवं खगड़िया जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री निताई कुमार की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया।
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला खादी ग्रामोद्योग संघ में लंबे समय से चल रहे संस्थागत विवाद का निपटारा करते हुए बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय चौधरी, मंत्री रमाशंकर प्रसाद एवं खगड़िया जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री निताई कुमार की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया। मार्गदर्शक पद पर रामबल्लभ राय,अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष के लिए ब्रजेश कुमार, मंत्री पद पर श्री सुरेश प्रसाद साह एवं सहायक मंत्री सीताराम मंडल का चयन किया गया।
नई कमिटी को बधाई देते हुए बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि बेरोजगार हो चुके कक्तिन-बुनकरों को रोजगार मिले, उत्पादन बढ़े इसके लिए एकजुट हो प्रगति के कार्य मे लगें।बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग कमीशन एवं बोर्ड का मार्गदर्शन प्राप्त कर उत्पादन में जुटें।मौके पर बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के तीन मनोनीत सदस्य उमाशंकर झा नालन्दा, विमलेश कुमार धनबाद एवं कुन्दन कुमार मुजफ्फरपुर ने भी भाग लिया।
रचनात्मक कार्य में लगे लोगों की विधाएं भले अलग अलग होती हैं लेकिन उसका मूल और उद्देश्य एक ही होता है, वह है समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रकाश। मुजफ्फरपुर जिले के सांस्कृतिक आंगन सर्वोदय ग्राम लक्ष्मीनारायण स्मारक भवन में शहर के सभी विधाओं के रचना धर्म में लगे संस्कृतिकर्मी अपनी कलाओं को 'गाँधी आर्ट फेस्टिवल' के मंच से प्रदर्शित कर रहे हैं।बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय चौधरी,मंत्री रमाशंकर प्रसाद ,सीतामढ़ी जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के लंबे समय से चल रहे आपसी सांगठनिक विवाद का निपटारा कर सर्वसम्मति कराकर, उत्पादन कार्य मे लग जाने का टास्क दे रहे हैं।
बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय चौधरी जी एवं मंत्री रमाशंकर प्रसाद की अनुपस्थिति में मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार एवं मंत्री कमलेश कुमार बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के प्रांगण में आज से शुरू हो रहे 'गाँधी आर्ट फेस्टिवल' में भाग लेने आए आगन्तुकों के स्वागत की भूमिका बखूबी निभाया।बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के प्रांगण में हो रहे तीन दिवसीय 'गांधी आर्ट फेस्टिवल' अपने उद्देश्य को प्राप्त करते हुए समाज एवं नई पीढ़ी को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करे हमारी यही कामना।