धनबाद:32 वां राष्ट्रीय सुरक्षा माह: सीआईएसएफ ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
32 वां राष्ट्रीय सुरक्षा माह अंतर्गत सीआईएसफ इकाई बीसीसीएल में इकाई प्रभारी डीआईजी पी रामन के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।
- डीटीओ ने श्रीराम ग्रुप के साथ गोविंदपुर में चलाया जागरुकता अभियान
धनबाद। 32 वां राष्ट्रीय सुरक्षा माह अंतर्गत सीआईएसफ इकाई बीसीसीएल में इकाई प्रभारी डीआईजी पी रामन के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु पैदल मार्च के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस धनबाद एवं परिवहन विभाग धनबाद के अधिकारियों द्वारा परिवहन नियमों के बारे में क्लास के माध्यम से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम द्वारा वहाँ उपस्थित सीआईएसएफ के सभी वरीय पदाधिकारियों सहित जवानों को सड़क सुरक्षाके 18 बिंदुओं का शपथ दिलाया गया।
सीआइएसएफ ईकाई में कमांडेट द्वारा सड़क सुरक्षा डीपीआइयू टीम के पुष्कर कुमार एवं ट्राफिक एएसआइ अशोक यादव को शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कमांडेंट शेखर रमोला, उप कमांडेंट विश्वनाथन एस, सहायक कमांडेंट श्री एके चट्टोपाध्याय एवं इकाई के अन्य बल सदस्यों, डीपीआइयू टीम के प्रदीप कुमार ने भाग लिया।अभियान के दूसरे भाग में डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने श्रीराम ग्रुप गोविंदपुर एवं टाटा टिस्कोन के सौजन्य से गोविंदपुर में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें बिना हैलमेट के चालकों को डीटीओ ओम प्रकाश यादव तथा श्रीराम ग्रुप के प्रबंधक श्री नंद लाल अग्रवाल द्वारा हेल्मेट दिया गया। डीटीओ ने लोगों को सड़क सुरक्षा के 18 बिंदुओं पर जागरूक किया।
15 के बाद गोविदपुर समेत अन्य जगहों पर ऑटो स्टैंड की समस्या का हो जायेगा समाधान : डीटीओ
डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने कहा कि गोविदपुर समेत अन्य क्षेत्रों में सड़क पर ऑटो स्टैंड की समस्या का समाधान 15 फरवरी के बाद कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन गंभीर है। यदि हम हेलमेट पहनना और यातायात नियमों का अनुपालन करने की आदत डाल लेंगे तो पूरा समाज ऐसे ही सुधर जाएगा। कोई अभियान चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सड़क सुरक्षा के जिला प्रबंधक प्रदीप स्वर्णकार ने सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर पुलिस स्टेशन ओसी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यदि लोग जागरूक नहीं होंगे तो केवल कानून से सड़क सुरक्षा नहीं हो सकेगी। श्रीराम सेल्स के डायरेक्टर नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाया जाएगा। अधिवक्ता जया कुमार व शकुंतला मिश्रा ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने परिवार के सदस्यों को बिना हेलमेट के घर से नहीं निकलने दे। लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने साइकिल में में रेडियम स्टीकर लगाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, अनूप साव, गोविदपुर सीएचसी प्रभारी डॉ अरविद कुमार, झमाडा इंस्पेक्टर ध्रुवल चंद्र मंडल, कुमार अवधेश रमन, केडीएन आजाद, सीके झा, दिनेश मंडल, सतीश सरिया, विवेकानंद पांडेय, अशोक बर्मन, एजाज अहमद, कौशल कुमार, पंकज सिंह, तालेश्वर साव, संजीव सिंह, संजय गोयल, विवेक लिलहा, रवि श्रीवास्तव, बाबू भगत, गोविद राय, रामविलास पासवान, घनश्याम महतो, आनंद गोराई, महेश मंडल , कृष्णा विश्वकर्मा, विश्वनाथ मंडल, मोइन अंसारी, छत्तीस तुरी, राजेश शर्मा, अनिल कुमार, रेखा देवी, रम्मी रानी, लक्ष्मण कुमार, विजेंद्र सिंह, मालती देवी, बबलू अंसारी, पुष्कर कुमार, अशोक कुमार यादव, सुरेश चौधरी आदि उपस्थित थे।