Jharkhand: जिले के पुलिस कप्तान पर भारी थानेदार! महकम में खूब हो रही है चर्चा

झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर कमिश्वनरी के एक जिले में जीटी रोड के एक थानेदार की आजकल खूब चर्चा हो रही है। पुलिस कप्तान के आदेश पर ओपी प्रभारी ने आरोपी को पकड़ा और मोटी रकम लेकर छोड़ दिया। कप्तान से कह दिया कि आरोपी नहीं पकड़ाया। मामले की सच्चाई कप्तान व डीआईजी तक पहुंची लेकिन ओपी प्रभारी का बाल बांका नहीं हुआ।

Jharkhand: जिले के पुलिस कप्तान पर भारी थानेदार! महकम में खूब हो रही है चर्चा
झारखंड पुलिस लोगो (फाइल फोटो)

रांची। झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर कमिश्नरी के एक जिले में जीटी रोड के एक थानेदार (ओपी प्रभारी) की आजकल खूब चर्चा हो रही है। पुलिस कप्तान के आदेश पर ओपी प्रभारी ने आरोपी को पकड़ा और मोटी रकम लेकर छोड़ दिया। कप्तान से कह दिया कि आरोपी नहीं पकड़ाया। मामले की सच्चाई कप्तान व डीआईजी तक पहुंची लेकिन ओपी प्रभारी का बाल बांका नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें:Jharkhand Cabinet Meeting: कैबिनेट ने दी18 प्रोपोजल की मंजूरी, राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति
बताया जाता है कि संबंधित जिला व ओपी दोनों ब्लैक डायमंड को लेकर चर्चा में रहता है। सोर्सेज का कहना है कि पुलिस कप्तान ने ओपी प्रभारी को किसी को पकड़ने का आदेश दिया। कप्तान का आदेश अनुपलान करते ओपी प्रभारी ने संबंधित व्यक्ति को पकड़ लिया। तोलमोल के बाद मुद्रामोचन कर ओपी प्रभारी ने आरोपी को छोड़ दिया। कप्तान को अंधेरे में रखा। हालांकि बाद में इसी जानकारी कप्तान हो गयी। कप्तान ने मन ही मन नाराजगी जतायी। 
जानकार सोर्सेज का कहना है कि ओपी प्रभारी की हरकत को पुलिस कप्तान ने जिलास्तरीय बैठक में सार्वजनिक किया। डीआईजी की मौजूदगी में हो रही बैठक में पुलिस कप्तान ने ओपी प्रभारी का नाम लेकर कहा कि तुम्हारी इतनी हिम्मत कि मैने जिसे पकड़वाया तुमने उसे छोड़ दिया।ओपी प्रभारी आरोपी की गिरफ्तारी होने की बात से इनकार करते रहे। बैठक में मौजूद डीआईजी ने ओपी प्रभारी को कहा कि अगर एसपी की सूचना पर तुम ऐसा करते हो तो तुम्हारा इंटेंशन सही नहीं है। 
मामला लगभग दो माह पुराना
हालांकि मामला लगभग दो माह पुराना है।अब सवाल उठता है कि एक दारोगा तीन-तीन आइपीएस को चुनौती दे रहे हैं। आखिर क्या बात है कि पुलिस अफसर मामले में मौन साधे हुए हैं। कोल्ड बेल्ट में दारोगा के कप्तान पर भारी पड़ने की चर्चा जोरों पर है। संबंधित दारोगा के एरिया में कोल तस्करी से लेकर जानवर तस्करी तक में प्रतिमाह लाखों की इलिगल कमाई है। आरोप है कि यह राशि कई जगह बंटता है।