Bihar: वैशली में एक साथ निकली दो साढ़ू भाइयों की अर्थी, उजड़ गया बहनों का सुहाग

बिहार के वैशाली जिले में महुआ देसरी रोड महुआ पुलिस स्टेशन एरिया के सदापुर कुटिया के निकट मंगलवार की आधी रात अनकंट्रोल बाइक रोड किनारे स्थित बाउंड्री से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दोनों मृतक साढ़ू थे।

Bihar: वैशली में एक साथ निकली दो साढ़ू भाइयों की अर्थी, उजड़ गया बहनों का सुहाग
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।
  • सड़क हादसे में हुई दोनों साढ़ू की मौत
  • बहन के घर अपने साढ़ू के साथ जा रहा था राजमिस्त्री नितेश कुमार

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में महुआ देसरी रोड महुआ पुलिस स्टेशन एरिया के सदापुर कुटिया के निकट मंगलवार की आधी रात अनकंट्रोल बाइक रोड किनारे स्थित बाउंड्री से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दोनों मृतक साढ़ू थे।

यह भी पढ़ें:Bihar: छपरा एसडीएम IAS लक्षमण तिवारी व IPS दिव्यांजली परिणय सूत्र में बंधे

बाउंड्रीवाल में बाइक टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये। लोगों ने घटना की जानकारी महुआ पुलिस स्टेशन में दी।‌ घटना की जानकारी मिलते ही महुआ पुलिस स्टेशन के पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंच गये। लोकल लोगों लोगों की मदद से पुलिस बॉडी की पहचान करने के बाद परिजनों को जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही मृतकके परिजन मौके पर पहुंच गये। सदर अस्पताल में बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन लेकर गांव चले गये।
मृतक की पहचान महुआ पुलिस स्टेशन एरिया के परमानंदपुर बनारसीपुर गांव का रहने वाला लक्ष्मी सिंह के पुत्र नीतेश कुमार (34) एवं उसका साढ़ू नेपाल के मोरडग जिले के रगेली निवासी शंकर सरदार के पुत्र सुनील सरदार (20) बताया गया है। नीतीश कुमार अपने साढ़ू के साथ अपनी बहन के घर किसी विवाद की जानकारी मिलने के बाद जा रहा था। इसी दौरान बीते रात बाइक अनकंट्रोल होकर बाउंड्रीवाल से टकराने से दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी।