बिहार: नवादा में वर्दी पहने पांच पुलिसकर्मियों को SP ने पुलिस स्टेशन के हवालात में किया बंद, विरोध
बिहार के नवादा के टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज कांडों की समीक्षा करने पहुंचे एसपी गौरव मंगला ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही से आक्रोशित हो गये। एसपी ने वर्दी पहने पांच पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशन के हवालात में बंद कर दिया। इससे जुड़ा वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- कांडों की समीक्षा करने पहुंचे एसपी ने लापरवाही पर खोया आपा
- बिहार पुलिस एसोसिएशन ने एसपी गौरव मंगला पर लगाया सनसनीखेज आरोप
पटना। बिहार के नवादा के टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज कांडों की समीक्षा करने पहुंचे एसपी गौरव मंगला ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही से आक्रोशित हो गये। एसपी ने वर्दी पहने पांच पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशन के हवालात में बंद कर दिया। इससे जुड़ा वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:Swami Swaroopanand Saraswati passed away: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने नवादा एसपी पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया है। एसोसिशन ने डीजीपी को पत्र लिखकर नवादा एसपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार का कहना है कि इस मामले की गहन जांच कराई जायेगी। बताया जाता है कि एसपी गौरव मंगला आठ नवंबर की रात 10 बजे केस की समीक्षा करने टाउन पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। समीक्षा के क्रम में पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात सामने आई थी। इसेस एसपी नाराज हो गये। उन्होंने पांच पुलिसअफसरों को हवालात में बंद करने का निर्देश दिया। लगभग दो घंटे बाद पांचों पुलिसकर्मियों को हाजत से निकाला गया।
थानाध्यक्ष ने किया इनकार
बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रसिडेंट मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार, टाउन पुलिस स्केटेशन एसआइ शत्रुघ्न प्रसाद, एसआइ रामपरेखा सिंह, एएसआइ संतोष पासवान, एएसआइ संजय सिंह व रामेश्वर उरांव को पुलिस स्टेशन में दो घंटे बंद किया गया था। कार्रवाई के डर से पुलिस स्टेशन का कोई भी पुलिसकर्मी इस बाबत कुछ भी बोलने से बच रहा है। एसपी के द्वारा अपने ही पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों को बंद करने का यह पहला और अनोखा मामला है। घटना के बाद से ही नवादा एसपी गौरव मंगला पत्रकारों काफोन नहीं उठा रहे। पुलिस एसोसिएशन की ओर से भी एसपी को काल लगाई गई मगर रिसीव नहीं किया गया। इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने घटना से इन्कार किया है। टाउन पुलिस स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस एसोसिएशन का आरोप, एसपी बना रहे दबाव
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना अंग्रेजी शासनकाल की याद दिलाने वाली है। एसपी का पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशन के हवालात में बंद करना कानून व सरकारी आदेश का उल्लंघन है। पुलिसकर्मियों को दंडित करना है, तो इसके लिए पुलिस मैनुअल में सजा का प्रविधान है। मामला दबाने के लिए नवादा एसपी पीडि़त पुलिस पदाधिकारियों पर लगातार दबाव बना रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस हेडक्वार्टर इसकी जांच कराए तो सच सामने आ जायेगा।एसोसिएशन ने सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने की आशंका भी जताई है।