Bihar: भागलपुर में  सेंट्रल मिनिस्टर के भांजे में हिंसक झड़प, फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल

बिहार के भागलपुर जिला में पड़ने वाले नवगछिया पुलिस जिले के जगतपुर में दो सगे भाई के बीच विवाद में हिंसक झड़प व फायिंरग हुई है।  फायरिंग में एक भाई की मौत हो गयी है। दूसरा भाई घायल है जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। दोनों भाई केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के रिश्ते में भांजे बताये जा रहे हैं।

Bihar: भागलपुर में  सेंट्रल मिनिस्टर के भांजे में हिंसक झड़प, फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल
मौके पर जुटी भीड़।

पटना। बिहार के भागलपुर जिला में पड़ने वाले नवगछिया पुलिस जिले के जगतपुर में दो सगे भाई के बीच विवाद में हिंसक झड़प व फायिंरग हुई है।  फायरिंग में एक भाई की मौत हो गयी है। दूसरा भाई घायल है जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। दोनों भाई केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के रिश्ते में भांजे बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Bihar: फर्जी जमीन दलालों ने पटना में लूट लिया एक करोड़

हिंसक झड़प में जख्मी एक भाई का इलाज बीजेपी एमएलसी डॉ एनके यादव के भागलपुर क्लीनिक में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के सीनीयर अफसर नर्सिंग होम पहुंच मामले की तहकीकात की। पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है। जख्मी व मृतक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बहन के बेटे बताये जा रहे हैं। संपन्न परिवार के हैं।

जख्मी की हालत गंभीर
बताया जाता है कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव के बीच मामूली विवाद चल रहा था। इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद घायल भाई ने आर्म्स छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी। गंभीर रुप से जख्मी दोनों घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर लाया गया। वहां डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पर एक भाई विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बड़े भाई जयजीत की हालत को डॉक्टर ने नाजुक बतायी है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है जिससे इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

पानी को लेकर हुआ था विवाद
दोनों भाईयों में हंसक झड़प की सूचना मिलते ही परवत्ता पुलिस स्टेशन पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की।  पुलिस ने विश्वजीत यादव के बॉडी का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक दूसरे पर दोनों भाइयों ने फायरिंग की, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है। इलाजरत के भाई को पटना रेफर कर दिया गया है। दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में बचाने आयी उसकी मां के हाथ में भी गोली लगी है। मां का इलाज भी भागलपुर में चल रही है।