बोकारो: चास पुलिस ने एसपी का पीए बता दुकानदार को ठगने वाला धनबाद के जालसाज को अरेस्ट किया

चास पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एसपी का पीए बता दुकानदार को ठगने वाले जालसाज धनबाद जिले के अजीज नगर भूली निवासी असलम उर्फ फिरोज उर्फ राज सोरेन को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 

बोकारो: चास पुलिस ने एसपी का पीए बता दुकानदार को ठगने वाला धनबाद के जालसाज को अरेस्ट किया

बोकारो। चास पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एसपी का पीए बता दुकानदार को ठगने वाले जालसाज धनबाद जिले के अजीज नगर भूली निवासी असलम उर्फ फिरोज उर्फ राज सोरेन को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 
पुलिस का कहना है कि भूली निवासी असलम उर्फ फिरोज उर्फ राज सोरेन के खिलाफ धनबाद के अलावा जिले के कई पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। जोधाडीह मोड़ निवासी मिठाई दुकानदार पंकज कुमार ने अजीज खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है।पंकज ने पुलिस बताया है कि उसे 21 मई को महिला पुलिस स्टेशन चास से एक नोटिस मिला। नोटिस में अगले दिन उसे पुलिस स्टेशन में हाजिर होने को कहा गया था। वह 22 मई को पुलिस स्टेशन पहुंचे। यहां पर जानकारी मिली कि एक महिला ने उस पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के अलावा छेड़खानी की कंपलेन की है। आम के पेड़ के नीचे खड़ा अजीज उसके पास आकर खुद को पुलिस अफसर बताया। वह कुछ देर बाद उसके खिलाफ कंपलेन करने वाली महिला से भी बात किया। वह नाम पता व मोबाइल नंबर भी ले लिया।

पंकज का कहना है कि वह पुलिस स्टेशन से सीधे दोस्त के पिता के श्राद्धकर्म में चले गये। उसी दिन उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया, फोन करने वाले खुद को एसपी का पीए बताया। कहा कि वह महिला के साथ केस में समझौता करवा देगा, बड़ा बाबू 30 हजार रुपये लेने को कहे हैं। फोन करने वाले ने उसे अगले दिन कृषि बाजार समिति के पास बुलाया, जहां, उसने उसे 17 हजार रुपये दे दिए। बकाया राशि के लिए अगले दिन फिर से उसने फोन किया। वह उसे बकाया रुपये भी ले जाकर उन्होंने दे दिया। समझौते का कागज जब उससे फोन कर मांगा गया तो वह फोन रिसीव नहीं किया। फिर से मंगलवार को पांच हजार रुपये की मांग की। इस बार वह अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंचा ओर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।