धनबाद: 50 परसेंट अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा बीज: मथुरा महतो
एक्स एमिनिस्टर व जेएमएम एमलएलए मथुरा प्रसाद महतो ने मंगलवार को राजगंज में बीज विनियम एवं वितरण कार्यक्रम के तहत 50 परसेंट अनुदान पर धान के विभिन्न प्रकार के बीज किसानों को वितरित किए। उन्होंने समय पर किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए सीएम झारखंड और विभागीय मंत्री को धन्यवाद दिया।
- एक्स मिनिस्टर ने राजगंज में किसानों के बीच किया बीज वितरण सीएम हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद
धनबाद। एक्स एमिनिस्टर व जेएमएम एमलएलए मथुरा प्रसाद महतो ने मंगलवार को राजगंज में बीज विनियम एवं वितरण कार्यक्रम के तहत 50 परसेंट अनुदान पर धान के विभिन्न प्रकार के बीज किसानों को वितरित किए। उन्होंने समय पर किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए सीएम झारखंड और विभागीय मंत्री को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का ने किसानों को बीज प्राप्त करने के विषय पर जानकारी दी।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को पैक्स में बीएओ, बीटीएम, एटीएम अथवा वीएलडब्ल्यू से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर अपने आधार कार्ड एवं अन्य विवरण के साथ जमा करना होगा। इसके बाद किसानों को प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा एक टोकन दिया जायेगा। टोकन के आधार पर किसानों को पैक्स से बीज दिया जायेगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति की 50 प्रतिशत राशि आपूर्ति विभाग को प्राप्त हो चुकी है और इसे किसानों के अकाउंट में भेजा जा रहा है। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स प्रबंधक, बीटीएम, कृषक मित्र व विभिन्न प्रखंडों से आए किसान उपस्थित थे।
टुंडी एमएलए मथुरा महतो ने पहाड़पुर में फल एवं वस्त्र वितरण किया
एक्स मिनिस्टर सह सचेतक सत्तारूढ़ दल व एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी विधानसभा अंतर्गत बाघमारा प्रखंड के नगरी कला उत्तर पंचायत के पहाड़पुर गांव में फल एवं वस्त्र वितरण किया। एमएलए के साथ जिला सचिव पवन महतो,बसंत महतो भी थे। मौके पर नगरी कला उत्तर पंचायत के उप मुखिया अनिल कुमार महतो,गोपी महतो,दिवाकर महतो,महेंद्र महतो,दशरथ कुम्हार,संतोष रवानी,विनोद महतो,सुशील महतो, आनंद महतो ,रोशन महतो,हरि महतो,भुनेश्वर महतो,अजित महतो, जितेंद्र महतो,बादल महतो, मन्शु टुडू,अनिल टुडू. आदि उपस्थित थे।