बोकारो: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अफसरों और बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR
चास जोशी कॉलोनी निवासी अमित सिंह ने रविवार को चास पुलिस स्टेशन में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अफसरों और बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज करायी है। एफआइआर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पूर्व मैनेजर प्रिया, पूर्व मैनेजर तिग्गा, पूर्व मैनेजर प्रिया के समय कोलकाता जोन के जोनल मैनेजर और बिल्डर आशियाना डेवलपर्स के डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा को नेम्ड किया गया है।
बोकारो। चास जोशी कॉलोनी निवासी अमित सिंह ने रविवार को चास पुलिस स्टेशन में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अफसरों और बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज करायी है। एफआइआर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पूर्व मैनेजर प्रिया, पूर्व मैनेजर तिग्गा, पूर्व मैनेजर प्रिया के समय कोलकाता जोन के जोनल मैनेजर और बिल्डर आशियाना डेवलपर्स के डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा को नेम्ड किया गया है।
साजिश कर प्रोपर्टी गणेश डूप्लेक्स आशियाना गार्डेन फेज-4 स्थित डूप्लेक्स संख्या जीडी-6 पर अतिरिक्त ब्याज लेने व प्रोपर्टी को धोखे से नीलाम करवाने के प्रयास का आरोप है। अमित ने कहा है कि 16 अक्तूबर 2012 को बिल्डर प्रबीर सिन्हा से 44 लाख रुपये में डुप्लेक्स बुक कराया। लगभग 20 लाख रुपये जमा किये। शेष 24 लाख रुपये बैंक ऑफ महाराष्ट्र से फाइनांस कराया। बिल्डर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और वादी के बीच 20 मार्च 2013 को एक एग्रीमेंट बना। एग्रीमेंट के अनुसार विभिन्न स्टेज का कंस्ट्रक्शन पूरा होने के बाद बिल्डर उन्हें डिमांड लेटर देगा। इसके बाद फंड रिलीजिंग रिक्वेस्ट लेटर बैंक को देने के बाद बिल्डर के नाम पर उस स्टेज का फंड रिलीज किया जायेगा। लेकिन सभी प्रावधानों को दरकिनार कर साजिश के तहत बिल्डर के बिना कंस्ट्रक्शन पूरा हुए ही व बैंक की ओर से बिना जांच के ही 24 लाख रुपये का फंड ट्रांसफर कर दिया गया। 20 मार्च 2013 को छह लाख, 26 जुलाई 2013 को 9 लाख व 29 नवंबर 2013 को सात लाख रुपये रिलीज किया गया।
अमित का कहना है कि उन्होंने आपत्ति दर्ज करायी तो उन्हें धोखे में रखकर चिंता नहीं करने की बात कही गयी। बाद में सब एडजस्ट करने का आश्वासन दिया गया।अमित सिंह ने पुन: डुप्लेक्स एरिया को बढ़ाने का एक दूसरा एग्रीमेंट 06 मई 2014 को किया। इसमें डुप्लेक्स का मूल्य 58 लाख रुपये हो गया। आरोप है कि बैंक की ओर से बिल्डर के साथ मिलीभगत कर डुप्लेक्स की बिना जांच किये ही 38 लाख रुपये रिलीज कर दिया गया।