धनबाद:एनएचएआई टीम ने निरसा में चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 7 वें दिन एनएचएआइ इंसीडेंट इंचार्ज प्रियांशु सिंह और हाईवे पेट्रोलिंग, एम्बुलैंस स्टॉफ के मौजूदगी में लोगो को एकत्रित कर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
- तोपचांची चौक (ब्लैक स्पॉट ) और राजगंज मोड़ पर नुक्कड़ नाटक
धनबाद। 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 7 वें दिन एनएचएआइ इंसीडेंट इंचार्ज प्रियांशु सिंह और हाईवे पेट्रोलिंग, एम्बुलैंस स्टॉफ के मौजूदगी में लोगो को एकत्रित कर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम एवं गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फ़ोन, गलत दिशा में गाड़ी ना चलाने, हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने इत्यादि की जानकारी दी गई।
लोगों को बताया गया कि रोड एक्सीडेंट और चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ ही सावधान और सुरक्षित रहने के लिये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बहुत जरुरी है। इसलिये, सभी को सख्ती से सड़क यातायात के सभी नियमों, नियंत्रकों और चिन्हों का अनुसरण करना चाहिए। साथ ही सड़क पर चलने वाले मोटर चालकों और यात्रियों को सड़क सुरक्षा के बारे में अच्छे से अवगत कराया।
तोपचांची चौक और राजगंज के ब्लैक स्पोट पर भी जागरूकता सह वाहन जांच अभियान चलाया गया। बिना हेल्मेट के वाहन चालकों को थाना प्रभारी द्वारा हमेशा हेल्मेट सीट बेल्ट के उपयोग करने और तेजी व लापरवाही से वाहन नहीं चलाने का अपील की गई।तोपचांची और राजगंज में संबंधित थाना के थाना प्रभारी एवं बल, सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम के सदस्य उपस्थित रहे।